परिवार और समाज की रजामंदी नहीं मिलने से युवा प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कटकर अपनी जीवन लीला की समाप्त

परिवार और समाज की रजामंदी नहीं मिलने से युवा प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कटकर अपनी जीवन लीला की समाप्त
कटनी।। आख़िर क्यों वो मेरे हिस्से ना आया !
क्या मै उसके हिस्से नहीं !!
आखिर क्यों मेरे हिस्से उसका ख्वाब ना आया !
क्या मैं उसका ख्वाब संजोता नहीं!!
आखिर क्यों मेरे हिस्से उसका प्यार ना आया! कुछ इसी तरह के वाक्या के साथ एक और प्रेम कहानी का दुखद अंत हुआ. कुठला थाना अंतर्गत नयागांव रेलवे लाइन आधारकाप रोहरा ब्रिज के डाउन ट्रैक के पास एक युवा प्रेमी युगल का ट्रेन से कटा हुआ छत विछत शव मिला। दोनों आपस में एक ही रेलवे ट्रैक पर मिले। रेलवे ट्रेक मेंटेनेंस कर्मी कृष्ण कुमार यादव से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि के समय लगभग 12 बजे करीबन एक युवा प्रेमी युगल 25-28 वर्ष ने रेलवे लाइन के ट्रैक पर दोनों ने लेट कर आत्महत्या कर लीं। घटना की जानकारी कुठला थाना व रेलवे के उच्च अधिकारीयों को दी गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कों कब्जे मे लेकर पंचनामा कार्यवाही करतें हुए शवों को प्रशिक्षण के लिए शासकीय जिला भेजा। दोनों के शव की पहचान युवक मुकेश साहू पिता राम प्रसाद साहू उम्र लगभग 25-26 वर्ष ग्राम भैसवाही वर्तमान पता पुरैनी और युवती की पहचान मालती साहू पिता गणेश साहू उम्र लगभग 23-24 वर्ष के रूप मे की गईं हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों मे काफ़ी समय से प्रेम प्रसंग रहा पर परिवार वाले इसे स्वीकार नहीं कर रहे थे जिसके चलते साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले मुकेश और मालती प्रेमी-प्रेमिका ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही हैं। शवों का पोस्टमार्टम कर कफन दफन के लिए परिजनों को सौंप दिया। क्षेत्र में अचानक हुई दोनों की मौतों से सनसनी फैल गई। वही दूसरी ओर से अचानक हुए इस घटना क्रम में दोनों की परिवारों के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल रहा था। वहीं स्थानीय निवासी भी अचानक हुई इस घटना को देखकर सन्न रह गए।