व्यवस्थित सफाई न होने के कारण प्रतिरक्षा मजदूर संघ का प्रतीकात्मक विरोधस्वरूप साफ-सफाई अभियान आयोजित

0

व्यवस्थित सफाई न होने के कारण प्रतिरक्षा मजदूर संघ का प्रतीकात्मक विरोधस्वरूप साफ-सफाई अभियान आयोजित

कटनी। निर्माणी स्टेडियम में प्रतिरक्षा मजदूर संघ के द्वारा प्रतीकात्मक विरोधस्वरूप साफ-सफाई अभियान आयोजित किया गया। आयुध निर्माणी कटनी में तकरीबन आधा सैकड़ा से भी ज्यादा संविदा श्रमिक साफ- सफाई के लिए प्रतिदिन नियमित तौर पर आते हैं। बावजूद इसके फैक्ट्री सहित इसके पूर्वी और पश्चिमी रहवासी क्षेत्रों में कहीं भी सफाई व्यवस्था नजर नहीं आती है। उक्त आरोप प्रतिरक्षा मजदूर संघ के पदाधिकारियों नें लगाए है। निर्माणी के स्टेडियम का आलम यह है कि,यहां घुटनों से ऊपर तक घास सहित अच्छे-खासे वृक्षों के चलते यह जंगल में तब्दील हो चुका है। जबकि साफ सफाई के लिए दो-दो कलाई घड़ियां पुरूष्कार स्वरुप संबंधित विभाग को अभी हाल ही में स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रदान की गई हैं और व्यवस्थित सफाई न होने के कारण ही बीते शुक्रवार निर्वाचन आयोग के आयोजन ” आओ खेलें वोट देने के लिए ” के तहत प्रशासन और पत्रकारों के मध्य क्रिकेट मैच को एसीसी कटनी में किया गया था। नियमित तौर पर निर्माणी स्टेडियम में जाने वाले खिलाड़ियों समेत संघ ने समय समय पर कई मर्तबा यहां व्यवस्थित सफाई कराने निर्माणी प्रबंधन से अनुरोध किया जा चुका है,लेकिन स्थिति आज तक जस की तस ही बनी हुई थी, फलस्वरुप साफ-सफाई को लेकर प्रतीकात्मक विरोध करने के ध्येय से यह आयोजन किया गया। संघ के राष्ट्रीय संघठन मंत्री राजेश तिवारी,पूर्व अध्यक्ष संजय ईश्वर,पूर्व कार्यसमिति सदस्य एवं कापरेटिव्ह अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान, विनोद कनौजिया कंधी, इन्द्रजीत सिंह आदि संघ के साथियों ने इस अभियान में हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed