नगर निगम की उदासीनता के चलते मानसरोवर कॉलोनीवासी समस्याओं से परेशान

0

नगर निगम की उदासीनता के चलते मानसरोवर कॉलोनीवासी समस्याओं से परेशान


कटनी॥ मानसरोवर कॉलोनी जो पहले हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनी थी वर्ष 2015 में नगर निगम के सुपुर्द हो गई है! नगर निगम की उदासीनता के चलते यहां की व्यवस्था चौपट हो चुकी है वर्तमान में साफ-सफाई, रोड लाइट आदि की समस्या से मानसरोवर कॉलोनी के नागरिक परेशान है सीवर लाइन हर समय जाम बनी रहती है घरों के सामने सीवर चेंबर ओवरफ्लो होते हैं इस संबंध में कॉलोनी निवासियों ने कॉलोनी में कार्यरत स्वीपर ,वार्ड दरोगा एवं नगर निगम के उच्च अधिकारियों व आयुक्त महोदय से भी कई बार शिकायतें की किंतु निराकरण नहीं हो पा रहा है लगभग 15 से 20 सीएम हेल्पलाइन हर समय चलती रहती है फिर भी निराकरण नहीं हो पाता सीवर चेंबर की समस्या के कारण लोगों के घरों में गंदगी भरी रहती है परिवार जनों का जीना दुश्वार है जहां राष्ट्र में स्वच्छ भारत अभियान के तहत 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है वही मानसरोवर कॉलोनी के निवासी सीवर लाइन की गंदगी में जीने को मजबूर है यहां झाड़ू भी कभी-कभार ही लगती है व रोड लाइट तो जलती ही नहीं है उसका फायदा उठाते हुए मानसरोवर कॉलोनी ग्राउंड में रात के समय ग्राउंड मयखाना में तब्दील हो जाता है मानसरोवर कॉलोनी के सभी नागरिकों ने सर्व सहमति से यह निर्णय लिया है कि शीघ्र ही इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जावेगा अगर इसके बाद भी निराकरण नहीं होता तो मानसरोवर में ही हड़ताल पर नागरिक बैठेंगे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed