कलेक्टर के प्रयासों से दिव्यांग भारती का दिल्ली के प्रतिष्ठित दृष्टिबाधित स्कूल की 9वीं कक्षा में मिला प्रवेश.

कलेक्टर के प्रयासों से दिव्यांग भारती का दिल्ली के प्रतिष्ठित दृष्टिबाधित स्कूल की 9वीं कक्षा में मिला प्रवेश.
कटनी।। जिले के दिव्यांगों के सपने उड़ान भरनें लगे है, उनकी उम्मीदों व सपनों को साकार करने कलेक्टर अवि प्रसाद दिव्यांगों को खुले आसमान में उड़ने का हौसला दे रहे है। इन्ही में से एक दृष्टिबाधित दिव्यांग भारती अहिरवार है, जिन्होने जिला दृष्टिबाधित विद्यालय झिंझरी से आठवी कक्षा की परीक्षा पास की है। प्रतिभावान और होनहार भारती की गायन कला मे रूचि को देखते हुए कलेक्टर ने भारती के भविष्य गढनें के सपनों को संवारने और हौंसलो को उड़ान देने के लिए भारती का दाखिला देश की राजधानी दिल्ली के प्रतिष्ठित अखिल भारतीय नेत्रहीन संघ अंध विद्यालय रघुवीर नगर की कक्षा 9वीं में करवा दिया है। कलेक्टर ने दिल्ली के प्रतिष्ठित स्कूल मे दाखिला कराकर भारती के जीवन मे खुशियों के रंग भर दिये है। भारती की संगीत मे रूचि को देखते हुए नई दिल्ली के इस स्कूल मे संगीत के विशेषज्ञ शिक्षकों से बेहतर संगीत शिक्षा पा सकेगी।
ज्ञातव्य हो कि इसके पूर्व कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर विगत 1 जुलाई 2024 को बहोरीबंद तहसील के ग्राम खम्हरिया नबर – 2 निवासी दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्र शिवा बर्मन को 9वीं की पढ़ाई हेतु चित्रकूट के प्रतिष्ठित श्री तुलसी प्रज्ञा चक्षु दिव्यांग स्कूल में प्रवेश दिलाया गया था। अखिल भारतीय नेत्रहीन अंध विद्यालय दृष्टिबाधित दिव्यांगों को कला, संस्कृति, शिक्षा एवं साक्षरता, सूचना एवं संचार प्राद्यौगिकी और व्यावसायिक प्रशिक्षण देने के मामले मे एक अग्रणी संस्थान है।
दृष्टिबाधित भारती कटनी से 9 जुलाई को अपने माता-पिता और संतोष दुबे एवं पहलाद सोनी के साथ भारती को प्रवेश दिलाने दिल्ली गये थे। जहां 10 जुलाई को भारती का स्कूल में दाखिला हो गया। दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्रा भारती ने कलेक्टर श्री प्रसाद को घन्यवाद ज्ञापित किया है।