अपने कार्यकाल में निष्ठा और जुनून के दम पर श्री सिसोनिया ने अर्जित की महत्वपूर्ण उपलब्धियां,एसडीएम श्री सिसोनिया को दी गई आत्मीय विदाई, कई महत्वूर्ण कार्यों को भी संवेदनशीलता और जुनून के साथ दिया अंजाम , सोलापुर के बंधक मजदूरों को रिहा कराने में भी एसडीएम श्री सिसोनिया ने निभाया महत्वपूर्ण किरदार
अपने कार्यकाल में निष्ठा और जुनून के दम पर श्री सिसोनिया ने अर्जित की महत्वपूर्ण उपलब्धियां,एसडीएम श्री सिसोनिया को दी गई आत्मीय विदाई, कई महत्वूर्ण कार्यों को भी संवेदनशीलता और जुनून के साथ दिया अंजाम , सोलापुर के बंधक मजदूरों को रिहा कराने में भी एसडीएम श्री सिसोनिया ने निभाया महत्वपूर्ण भूमिका !
कटनी ॥ जिले के बहोरीबंद राजस्व अनुविभाग में बतौर एसडीएम अपनी सेवायें देने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रोहित सिसोनिया की आत्मीय विदाई गत गुरुवार को की गई। इस अवसर पर बहोरीबंद एवं जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में सादगीपूर्ण तरीके से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की उपस्थिति में एसडीएम श्री सिसोनिया को नये दायित्व मिलने की शुभकामनाओं के साथ विदाई दी गई।
गौरतलब है कि गतदिवसों में जारी स्थानांतरण आदेश के तहत श्री सिसोनिया का स्थानांतरण अपर कलेक्टर बुरहानपुर के पद पर किया गया है। विदाई समारोह में श्री सिसोनिया द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यो। की सराहना करते हुये कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि रोहित, एक योग्य अधिकारी है। कोरोना की विपरीत परिस्थितियों में उन्होने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठापूर्वक किया है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के समय उन्होनेे अपर कलेक्टर की जिम्मेदारी भी बखूबी निभाई। जिला अस्पताल के बेहतर प्रबंधन के लिये भी उन्होने मेहनत से कार्य किया। जिसके सार्थक परिणाम भी सामने आये।
सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे, अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पो सहित सभी एसडीएम और जिला अधिकारियों द्वारा भी एसडीएम श्री सिसोनिया के साथ किये गये कार्यों के अनुभव साझा किये गये। श्री सिसोनिया ने भी कटनी जिले में अपनी सेवा अवधि के दौरान के अनुभवों को बताया। काबिलेगौर है कि 14 अक्टूबर 2019 को एसडीएम बहोरीबंद का चार्ज लेने के बाद से बहुत ही निष्ठा के साथ मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन एसडीएम श्री सिसोनिया के द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होने कई महत्वूर्ण कार्यों को भी संवेदनशीलता और जुनून के साथ अंजाम दिया। 29 अक्टूबर 2019 को श्री सिसोनिया के द्वारा अवैध उत्खनन पर बड़ी कार्यवाही करते हुये 8 हाईवा और 2 जेसीबी जप्त की गईं।
श्री सिसोनिया की उपलब्धियों में छापामारी कर अफीम की खेती को पकड़ना और उसे नष्ट कराना शामिल है। उन्होने फरवरी 2020 में स्लीमनाबाद क्षेत्र के उत्तमपुर में हो रही अफीम की खेती पर बड़ी कार्यवाही की थी। स्लीमनाबाद में ढ़ाई एकड़ भूमि का अतिक्रमण हटाना और बहोरीबंद बस स्टेण्ड की बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराना भी उनके उपलब्धिमूलक कार्यों में शामिल है। लॉकडाउन-1 के समय श्री सिसोनिया ने तमिलनाडू, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और महाराष्ट्र में बसे क्षेत्रीय मजदूरों के लिये अपने व्यक्तिगत संबंधों से उनके भोजन और रुकने की व्यवस्था भी कराई। सोलापुर के बंधक मजदूरों को रिहा कराने में भी एसडीएम श्री सिसोनिया ने महत्वपूर्ण किरदार निभाया। इसके साथ अन्य कई उपलब्धियां भी उनके कार्यकाल में प्रशासन द्वारा अर्जित की गई हैं।