चौपाल के दौरान ग्राम वासियों ने कलेक्टर के समक्ष रखी थी आवारा मवेशियों की समस्या पर ग्राम पंचायत बछरवारा गौशाला प्रारंभ
चौपाल के दौरान ग्राम वासियों ने कलेक्टर के समक्ष रखी थी आवारा मवेशियों की समस्या पर ग्राम पंचायत बछरवारा गौशाला प्रारंभ
कटनी॥ ग्राम चौपाल ग्राम पंचायत नन्हवारासेझा में 21 दिसंबर को आयोजित चौपाल के दौरान जिले के कलेक्टर अवि प्रसाद के समक्ष ग्राम पंचायत नन्हवारासेझा, बरगवां, बडागांव, मगनवारा के ग्रामीणजनो द्वारा क्षेत्र में आवारा पशुओं के आवागमन के कारण फसलो के नुकसान को दृष्टिगत रखते हुये ग्राम पंचायत बछरवारा में स्थित गौशाला को पुनः प्रारंभ करने की मांग की गई। कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा ग्रामीणजनो की मांग पर त्वरित कार्यवाही करते हुये तीन दिवस के भीतर उक्त गौशाला स्व सहायता समूह के माध्यम से संचालित कराने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बड़वारा केके पाण्डेय को निर्देशित किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा क्षेत्र के लोगों से चर्चा कर ग्रामीण जनो की सुविधा को ध्यान में रखते हुये ब्लाक समन्वयक एसपी बघेल एनआरएलएम के सहयोग से रविदास महिला स्व सहायता समूह लखाखेरा को गौशाला संचालन का दायित्व सौंपा गया। रविदास महिला स्व सहायता समूह द्वारा ग्राम पंचायत बछरवारा में स्थित गौशाला का पुनः 06 दुधारू पशुओ से उक्त गौशाला की शुरूआत कर दी गई है।