कोरोना महामारी के दौरान भी नगर की सफाई व्यवस्था में निगम के जुटे स्वच्छता दूत।
कोरोना महामारी के दौरान भी नगर की सफाई व्यवस्था में निगम के जुटे स्वच्छता दूत।
कटनी – कलेक्टर एवं प्रशासक प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देेशन में निगम के स्वच्छता दूतों द्वारा कोविड – 19 संक्रमण के दौरान नगर की सफाई व्यवस्था के विशेष प्रयास किये जाकर विभिन्न स्थलों को निरंतर सेनेटाइज किया जाकर नगर को साफ एवं संक्रमण मुक्त रखा जा रहा है। नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों की रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था के तहत विगत रात्रि माधवनगर उपनगरीय क्षेत्र में ग्राम पंचायत, डायमंड स्कूल मार्ग, कैरन लाईन मार्ग, बाबा माधवशाह हास्पिटल लाईन, मेन बाजार तांगां स्टेण्ड, चावला चैक, नमक गोदाम गली, ए.डी.एम लाईन, एम.ई.एस लाईन सहित नगरीय क्षेत्र स्थित बस स्टेण्ड आडिटोरियम पहुंच मार्ग, मैकेनिक लाईन, बस स्टेण्ड से पन्ना मोड, स्टेशन रोड मेन बाजार रोड, दिलबहार चैराहा सहित अन्य स्थलों में रात्रिकालीन सफाई का कार्य स्वच्छता दूतों द्वारा किया गया। कोरोना काल में नगर को साफ एवं स्वच्छ रखनें हेतु प्रातःकालीन सफाई व्यवस्था के माध्यम से पुरैनी ट्रांसपोर्टनगर स्थित सब्जी मंडी, पन्ना मोड, इंद्रा नगर मुख्य मार्ग, जगन्नाथ चैक, घंटाघर, कावस जी वार्ड स्थित भीमराव चैक से विवेकानंद चैक, शमशान भूमि रोड, सहित नगर के अन्य वार्डो की मुख्य एवं अन्य गलियों की सफाई सहित कुठला थानें के पास, कटायेघाट मोड बरगवां के डिवाईड की सफाई का कार्य किया गया। नगर के कचरा प्वाइंटों तथा मुख्य मार्गो में स्थापित डस्टबिनों की सफाई के कार्य के साथ ही डोर टू डोर कचरे के संग्रहण का कार्य किया जाकर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियों की मुनादी का कार्य भी निगम के कचरा वाहनों के माध्यम से कराया गया! नालियों की सफाई व्यवस्था एवं पानी की सुगम की निकासी की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कावस जी वार्ड भट्टा मोहल्ला वंशकार बस्ती, राम मनोहर लोहिया वार्ड स्थित पूर्व पार्षद के घर के पीछे हरिजन बस्ती सहित नगर के अन्य स्थलों के नाले एवे नालियों की सफाई का कार्य निगम के स्वच्छता दूतों द्वारा किया जाकर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखनें के प्रयास किये जा रहे है।