लाॅकडाउन अवधि में गरीब तबके के लोगों को भोजन वितरण का कार्य निरंतर जारी।

0

लाॅकडाउन अवधि में गरीब तबके के लोगों को भोजन वितरण का कार्य निरंतर जारी


कटनी – कलेक्टर एवं प्रशासक प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में निगम प्रशासन द्वारा कोविड -19 कोरोना वायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए नगर के विभिन्न स्थलों के गरीब वर्ग के बेघर और बेसहारा लोगों को नि:शुल्क भोजन के पैकिटों के वितरण का कार्य किया जा रहा है। निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने जानकारी देते हुए बताया लाॅकडाउन की अवधि को दृष्टिगत रखते हुए में नगर के गरीब वर्ग के लोगों हेतु भोजन की व्यवस्था कराई जाकर निगम के कर्मचारियों के माध्यम से नगर के विभिन्न स्थलों में पहुंचकर जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकिट वितिरित किये जा रहे है। भोजन वितरण की कार्यवाही के तहत आज प्रातः निगम प्रशासन द्वारा कटनी मुख्य रेल्वे स्टेशन से दक्षिणमुखी बजरंग बली मंदिर तक एवं मुडवारा स्टेशन के बाहर बैठे निर्धन बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकिट वितरित किये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed