वाहन चैकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस को मिले 13 लाख 67 हजार 400 नगद व 1 किलो 90 ग्राम चांदी

0

वाहन चैकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस को मिले 13 लाख 67 हजार 400 नगद व 1 किलो 90 ग्राम चांदी


कटनी ॥ विधान सभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराए जाने व आदर्श आचार संहिता का प्रभावी रूप से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नजर रखते हुए अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा द्वारा स्वयं सड़क पर उतरकर अपने दल बल के साथ वृहद स्तर पर मिशन चौक में वाहन चैकिंग की गई। कार्यवाही के दौरान कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता
हाथ लगी। चैकिंग के दौरान दो पहिया वाहन चालकों को चैक करने के दौरान विक्रम मिश्रा निवासी ग्राम गाताखेड़ा थाना एन.के.जे के पास से 5 लाख रु नगद एवं विकास चंदनानी निवासी जय प्रकाश वार्ड नई बस्ती के पास से 8 लाख 67 हजार 400 रू नगद पाए गए। जिनसे तय सीमा से अधिक नगद राशि लेकर चलने के बारे में पूछताछ करते हुए नगद राशि के वैध दस्तावेज मांगे गए, जो मौके पर कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सके। दोनों व्यक्तियों को मय जप्त राशि के थाना लाकर पूछताछ की गई। विक्रम मिश्रा पिता सुदामा प्रसाद मिश्रा एम्र 25 वर्ष द्वारा स्वयं को जेपी अग्रवाल मार्बल माईस में काम करना और उक्त पैसा आईडीबीआई बैंक से निकालना बताया तथा विकास चंदनानी पिता माधवदास चंदनानी उम्र 36 वर्ष द्वारा अर्जुन दास किशनचंद के नाम से कपड़े की दुकान होना बताया एवं उक्त राशि एसबीआई ईवनिंग ब्रांच में जमा करने जाने का बताया गया है। अनावेदकों से नगद राशि के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु बोला गया है, जिनके दस्तावेजों की जांच उपरांत विधिसंगत कार्यवाही की जावेगी। वही चैकिंग के दौरान शिवदयाल सोनी पिता हरीप्रसाद सोनी उम्र 57 वर्ष के पास से करीब 1 किलो 90 ग्राम चांदी एवं 10 ग्राम सोने के जेबर बैग में रखे पाए गए, परंतु इनके संबंध में कोई दस्तावेज मौजूद नहीं थे। शिवदयाल सोनी द्वारा बताया गया कि गांव-गांव घूमकर सराफा का काम करता हैं । वाहन चैकिंग के दौरान चार पहिया वाहनों में लगी काली फिल्म उतरवाकर चालानी कार्यवाही की गई एवं वाहन के आगे लगी नेम प्लेट को हटवाया गया। चैकिंग के दौरान बुलेट मोटर सायकल में मोडीफाईड सायलेंशर को निकलवाकर चालानी कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा, अरूणपाल सिंह, विजय शंकर गिरी, शशिभूषण दुबे, शिबबालक प्रजापति, अरूण पाण्डेय, मंसूर हुसैन, उपेन्द्र सिंह, अमित सिंह, राहुल यादव, मोहन मण्डलोई, अनिल गौतम, सुधीर दुबे की अहम भूमिका रही। आगामी विधान सभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराए जाने इस प्रकार की कार्यवाहियां लगातार जारी रहेगीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed