ई-मैग्जीन ’’अपराजिता-हौसलों की उड़ान’’ का हुआ ई-विमोचन

0

ई-मैग्जीन ’’अपराजिता-हौसलों की उड़ान’’ का हुआ ई-विमोचन

कटनी – अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला जनसम्पर्क कार्यालय कटनी द्वारा कटनी जिले की नारी शक्ति पर केन्द्रित ई-मैग्जीन ’’अपराजिता-हौसलों की उड़ान’’ का विमोचन हुआ। सीरो के तहत बस स्टेण्ड स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में जिला पंचायत की प्रधान ममता पटेल एवं महिला सशक्तिकरण का सशक्त संदेश देने के उद्देश्य से सांकेतिक रुप से जिले की एक दिन की कलेक्टर बनीं अर्चना केवट ने ई-मैग्जीन ’’अपराजिता-हौसलों की उड़ान’’ का ई-विमोचन किया। विमोचन के पूर्व ई-मैग्जीन ’’अपराजिता-हौसलों की उड़ान’’ के संबंध में जिला जनसम्पर्क अधिकारी सुनील वर्मा ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि यह ई-संकलन जिले की उन नारी शक्तियों का है, जिन्होने अपने मजबूत हौसलों से अपनी उपस्थिति समाज में सशक्तता के साथ दर्शाई है और जो आज अन्य महिलाओं के लिये एक मिसाल है।इस ई-मैग्जीन में कटनी की ’नारी शक्ति’ बन रही आर्थिक सशक्तीकरण की मिसाल, अर्चना केवटः जान की बाजी लगा “सम्मान“ बचाने वाली एक अपराजिता (आवरण कथा के रूप में लें), स्व-सहायता समूह को ताकत बना गांव के लिए बनी ‘शकुन’, बाधाओं को हराकर संगीता ने तैयार की नवनिर्माण की राह, स्कूली बच्चों के जीवन का उजियारा है ’शहनाज’, काशीबाई ने महिलाओं को बनाया शिक्षित, बच्चों को सेहतमंद, राधा के प्रयासों ने बदल कर रख दी तस्वीर, तकनीक के बूते खोली ’वर्षा’ ने खोली आत्मनिर्भरता की राह, इंटरनेट को ताकत बना गांव को दिखाई ’उषा’ की किरण, महिला सशक्तीकरण की दिशा में वरदान सबित होगा स्वाबलंबन रुरल मार्केट जैसी खुद आत्मनिर्भर बनीं और महिला सशक्तिकरण की दिशा में मिसाल के रुप में खुद को साबित करने वाली महिलाओं के जीवन के संघर्ष की कहानियों को संजोया गया है। इस दौरान कार्यक्रम में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, एएसपी संदीप मिश्रा, एसडीएम बहोरीबंद रोहित सिसोनिया, डिप्टी कलेक्टर संघमित्रा गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग वनश्री कुर्वेति, जिला प्रबन्धक ई-गवर्नेंस सौरभ नामदेव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागों के अधिकारी तथा महिलायें उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed