कटनी के बहुचर्चित हवाला मामले में ईडी ने किया दो को गिरफ्तार

0

कटनी के बहुचर्चित हवाला मामले में ईडी ने किया दो को गिरफ्तार
कटनी॥ जिले का बहुचर्चित हवाला कांड एक बार फिर बाहर आ गया है। मामले की जांच कर रही ईडी प्रवर्तन निदेशालय ने मामले से जुड़े दो लोगो को गिरफ्तार कर  जबलपुर जिला न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार वर्ष 2016 में कटनी के 500 करोड़ का हवाला काण्ड सुर्खियों में रहा है । हवाला काण्ड की जांच ईडी प्रवर्तन निदेशालय कर रही है। ईडी ने वारंट के आधार पर बैतूल जिले के शाहपुर से शत्रुजीत शुक्ला व कटनी से चेरियन जॉर्ज को गिरफ्तार कर जबलपुर के जिला न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जबलपुर जेल भेज दिया गया है। बता दे कि 7 साल पहले वर्ष 2016 में रजनीश तिवारी नामक व्यक्ति को आयकर विभाग ने नोटिस जारी कर तलब किया था । जिसमे उसे एस के मिनरल्स का डायरेक्टर बताया था, जबकि वह बीपीएल कार्ड धारक था। रजनीश ने जब इसकी शिकायत की, तो जांच शुरू हुई। जांच में फर्जी दस्तावेजों के जरिये एक्सिस बैंक में खाता खोलकर करोड़ो रुपयों का लेन-देन किये जाने की बात सामने आई। जांच में 500 करोड़ रुपये से अधिक रकम का ट्रांजेक्शन हवाला के जरिये किया जाना पाया गया। मामले की आंच सीधे तौर सतीश सरावगी पर आई। सतीश सरावगी पर ब्लैक मनी का अवैध तरीके से लेन-देन करने सहित चल-अचल संपत्ति जुटाने का आरोप है। हवालाकाण्ड में ई डी की इंदौर ब्रांच में सतीश सरावगी के विरुद्ध मामला दर्ज किया था, 2019 में सतीश ने सरेंडर किया था। बाद में उन्हें न्यायालय से जमानत मिली थी। कटनी हवाला कांड में पीड़ित रजनीश तिवारी की शिकायत पर सतीश सरावगी, मनीष सरावगी, नरेश बर्मन, मानवेन्द्र मिस्त्री, संदीप बर्मन, दस्सु पटेल सहित अन्य पर मामला दर्ज हुआ था। कटनी हवाला काण्ड में सीधे तौर पर सतीश सरावगी का नाम प्रमुखता से सामने आने के बाद विजयराघवगढ़ के विधायक संजय पाठक का नाम भी खूब उछला था, वे भी इस मामले में सुर्खियों में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed