शिक्षा से प्रगति के रास्ते निकलते हैं: श्रीमती त्रिपाठी

0

शिक्षा से प्रगति के रास्ते निकलते हैं: श्रीमती त्रिपाठी

आईजीएनटीयू की प्रथम महिला श्रीमती शीला त्रिपाठी ने ग्राम का किया दौरा किया 

अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के महिला समूह द्वारा शैक्षिक जनकल्याण के अभिप्राय के साथ निर्मित श्रीशील मण्डल द्वारा सामाजिक समरसता के उत्सव रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर विश्वविद्यालय के निकटवर्ती परिवेश में स्थित उमर गोहान ग्राम का दौरा किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय की प्रथम महिला तथा श्रीशील मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती शीला त्रिपाठी जी के नेतृत्व में जन जागृति एवं आत्मनिर्भरता हेतु योजनाओं को संचालित करने के लिए तथा सभ्य भारत, सक्षम भारत और श्रेष्ठ भारत जैसे लक्ष्य की पूर्ति के लिए, स्थानीय जनमानस को शिक्षा, स्वच्छता एवं आत्मनिर्भरता के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लगभग 50 बच्चों को एक-दूसरे की रक्षा की शपथ दिलाई गई और सभी को रक्षा सूत्र बांधा गया।

आत्मनिर्भरता पर विशेष बल

विश्वविद्यालय द्वारा इस ग्राम में चलाए जा रहे जनजागृति अभियान के अंतर्गत वर्तमान में शिक्षा एवं स्वच्छता के साथ-साथ आत्मनिर्भरता पर विशेष बल देते हुए सामूहिक कार्यक्रमों का संचालन कोविड सुरक्षा का पालन करते हुए किया गया। इस ग्राम के अधिकांश बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, इसकी जानकारी श्रीशील मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती शीला त्रिपाठी जी द्वारा उमर गोहान ग्राम की एक विशिष्ट स्थानीय स्नातक छात्रा प्रियंका मुशराम का उल्लेख किया जो अपने विवेकानंद सेंटर पर ग्राम के लगभग 45 बच्चों को बुनियादी शिक्षा प्रदान कर रही है। आपने यह भी स्पष्ट किया कि इस क्षेत्र में व्याप्त अशिक्षा एवं बेरोजगारी का चरणबद्ध एवं व्यावहारिक उन्मूलन सुनिश्चित करना होगा। इसके लिए श्रीशील मण्डल जैसी संस्थाएं इस कार्य के लिए समर्पित हैं और इनका निर्माण इसी उद्देश्य के लिए हुआ है।

जागरुकता का प्रसार

इस ग्राम एवं यहां निवासरत समुदाय के लिए शिक्षा की विशेष आवश्यकता है, जिससे यहां के लोग रोजगार एवं आत्मनिर्भरता के साथ सम्मान प्राप्त कर सकें। शिक्षा ही एक मात्र माध्यम है, जिससे प्रगति का रास्ता तय होता है। इस अवसर पर अध्यक्ष महोदया तथा श्रीशील मण्डल से उपस्थित समस्त सदस्य महिलाओं ने ग्रामवासियों को शिक्षा प्राप्त करने हेतु निरंतर बल दिया और अनैतिक गतिविधियों से दूर रहने एवं स्वच्छता जैसे आयामों के निरंतर अनुपालन हेतु जागरुकता का प्रसार किया।

यह रहे उपस्थित

उमर गोहान ग्राम में श्रीशील मण्डल के इस कार्यक्रम का संयोजन शिक्षा विभाग की अध्येताओं सुश्री संतोषी तथा सुश्री निधि द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीशील मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती शीला त्रिपाठी के साथ-साथ श्रीमती गीता वर्मा, प्रोफेसर नीति जैन, डॉ. शिखा बनर्जी, प्रोफेसर पूनम शर्मा, प्रोफेसर मनीषा शर्मा, डॉ. पूनम पांडे, श्रीमती पूजा तिवारी, डॉ. शिल्पी सिंह भदौरिया, श्रीमती कविता बाघ, श्रीमती पुष्प लता सामल, श्रीमती शिल्पी माथुर, डॉ. बासंती साहू एवं डॉ. रेखा रानी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed