अवैध रूप से सट्टा खिलाने वालों के विरूद्ध कुठला पुलिस की प्रभावी कार्यवाही
अवैध रूप से सट्टा खिलाने वालों के विरूद्ध कुठला पुलिस की प्रभावी कार्यवाही
कटनी ॥ कुठला पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा खिलाने वालों के विरूद्ध की प्रभावी कार्यवाही पुलिस अधीक्षक कटनी मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार जिले में अवैध जुआ , सट्टा , मादक पदार्थ , अवैध शराब के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में थाना प्रभारी कुठला विपिन सिंह द्वारा अपने थाने के अधिनस्थ अधिकारी / कर्मचारियो को उपरोक्तानुसार कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिये गये हैं । निर्देशों के पालन में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कुठला के सउनि ० संतोष सिंह द्वारा हमराही स्टाफ प्र ० आर ० 364 उमारमन बागरी एवं आर 0 520 दिनेशचन्द्र सेन , आर 0 116 राकेश त्रिपाठी , आर 0 554 मोहन मण्डलोई के कैलवारा फाटक क्षेत्र में दविश देकर जैन मंदिर तिराहा में आरोपी गुलाब यादव पिता रामकुमार यादव उम्र 38 वर्ष निवासी नदीपार कटनी थाना कुठला को अवैध रूप से सट्टापट्टी काटते पकड़ा गया । आरोपी के विरूद्ध 4 – क जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई । कार्यवाही उपरांत वापस थाना आते समय रेल्वे लाईन पुलिया की दूसरी ओर बच्चू खटिक के टपरा के पीछे आरोपी लक्ष्मणदास सिंधी पिता जीवतराम सिंधी उम्र 52 वर्ष निवासी सब्जीमण्डी के पास थाना कोतवाली कटनी को भी अवैध रूप से सट्टापट्टी काटते पकड़ा जाकर 4 – क जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । आरोपी लक्ष्मणदास सिंधी आदतन अपराधी है , जिसके विरूद्ध थाना कोतवाली कटनी में कई प्रकरण जुआ एक्ट के पंजीबद्ध किये जाकर विधिवत कार्यवाही की गई है । दोनों आरोपियों को प्रतिबंधित करने हेतु इनके विरूद्ध धारा 151 जा o फौ 0 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाकर माननीय एस 0 डी 0 एम 0 महोदय के न्यायालय में पेश किया गया है । आरोपी लक्ष्मणदास सिंधी का आपराधिक रिकार्ड थाना कोतवाली कटनी से प्राप्त कर पृथक से अन्य वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । : उल्लेखनीय भूमिका पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में थाना प्रभारी कुठला विपिन सिंह के मार्गदशर्न में सउनि 0 संतोष सिंह , प्र 0 आर 0 364 उमारमन बागरी एवं आर 0 520 दिनेशचन्द्र सेन , आर 0 116 राकेश त्रिपाठी , आर 0 554 मोहन मण्डलोई की सराहनीय भूमिका रही ।