नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था हेतु व्यापक स्तर से किये जा रहे प्रयास, बस स्टेण्ड की सफाई, यात्री प्रतीक्षालय की धुलाई कराई जाकर प्रवेश मार्ग को किया अतिक्रमण मुक्त
नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था हेतु व्यापक स्तर से किये जा रहे प्रयास, बस स्टेण्ड की सफाई, यात्री प्रतीक्षालय की धुलाई कराई जाकर प्रवेश मार्ग को किया अतिक्रमण मुक्त
कटनी – कलेक्टर एवं प्रशासक प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन तथा उपायुक्त अशफाक परवेज की मॉनीटरिंग स्वच्छ सर्वेक्षण -2021 के निर्धारित मापदंडों के अनुरूप नगर की सफाई व्यवस्था एवं सुंदरता को दृष्टिगत रखते हुए रोजाना दो पालियों सहित रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था के माध्यम से प्रयास किये जा रहे है।प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजाना रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था के माध्यम से नगर के मुख्य व्यवसायिक स्थलों के मार्गो की सडकों की सफाई का कार्य नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। प्रातःकालीन सफाई व्यवस्था के तहत आज प्रातः नगर के मुख्य मार्गों में गुरूनानक वार्ड स्थित स्टेशन रोड, सुभाष चैक, झंडा बाजार, सराफा बाजार, कोतवाली थाना, स्टेट बेंक तिराहा, मिशन चैक, आजाद चैक, पन्ना मोड तिराहा, सरला नगर, घंटाघर, गर्ग चैराहा, खिरहनी ओव्हर ब्रिज एवं अंडर ब्रिज मार्ग, लल्लू भैया की तलैया, कावस जी वार्ड भीमराव चैक से विवकानंद चैक, में सफाई कराई जाकर कचरे के उठाव का कार्य किया गया।यात्रियों एवं नागरिकों की सुविधा की दृष्टि से बस स्टेण्ड परिसर की सफाई की भी नगर निगम द्वारा की गई। जिसमें यात्री प्रतीक्षालय की धुलाई का कार्य कराया गया। सुगम आवागमन की सुविधा हेतु बस स्टेण्ड प्रवेश मार्ग में अवैध रूप से रखे ठेलों एवं टपरों को हटानें की कार्यवाही भी की गई है। नगर के विभिन्न वार्डो की गलियों की सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए लाल बहादुर शास्त्री वार्ड सेंट्रल बेंक गली तथा गल्ला मंडी गेट के सामनें, आदर्श कॉलोनी शारदा हास्पिटल के सामनें कचरे के उठाव, वंश स्वरूप वार्ड में रोड की सफाई, फारेस्टर वार्ड भरत चैक, बंगला लाईन मुख्य मार्ग के सामनें, आर्डिनेंस फेक्ट्री रोड रोड की सफाई का कार्य किया गया। नगर के मुख्य मार्गो की सुंदरता को दृष्टिगत रखते हुए इंदिरा नगर मुख्य मार्ग, हाउसिंग बोर्ड, द्वारका सिटी गेट के सामनें स्थित डिवाईडरों एवं पौधों की धुलाई का कार्य कराया गया। नालियों से पानी का बहाव सुगमता से होवे इस हेतु नालियों के अपशिष्ट की सफाई व्यवस्था के तहत आज प्रातः इंद्रा नगर गली नंबर 4 तथा गली नंबर 5 आंगनबाडी केन्द्र के पास एवं गली नंबर 9 की नालियों, वेंकट वार्ड स्थित खिरहनी फाटक अंडर ब्रिज निषाद बस्ती की नालियों, इंडियन कॉफी हाउस के पास के नाले, कावस जी वार्ड गुड्डन पेटी वाले के पीछे बस्ती तथा भट्टा मोहल्ला पूर्व पार्षद संतलाल कोरी जी के मकान के सामनें तथा शमशान भूमि रोड की नालियों की सफाई, राम निवास सिंह वार्ड के विभिन्न्न स्थलों, बाबा नारायण शाह वार्ड स्थित ग्राम पंचायत चैराहा के बडे नाले, बाम्बे होटल के पीछे स्थित नाले सहित नगर के अन्य स्थलों के नाले एवं नालियों की सफाई का कार्य कराया गया।
फागिंग अभियान निरंतर जारी
निगमायुक्त सत्येन्द्र धाकरे के निर्देशन में नगर की सफाई व्यवस्था के साथ साथ वर्तमान बदलते मौसम को दृष्टिगत रखते हुए नागरिकों की सुविधा हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत फागिंग मशीन से रासायनिक धुआं किया जाकर मच्छरों से निजात दिलानें के प्रयास किये जा रहे है। उपायुक्त अशफाक परवेज नें जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवस निगम के स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा गणेश प्रसाद मसुरहा वार्ड एवं जालपा देवी वार्ड की विभिन्न गलियों में फागिंग मशीन से रासायनिक धुआं छोडा जाकर मच्छरों से निजात दिलानें के प्रयास किये गए।