विभिन्न स्थलों को विसंक्रमित कर संक्रमण से मुक्त रखनें के किये जा रहे प्रयास।
विभिन्न स्थलों को विसंक्रमित कर संक्रमण से मुक्त रखनें के किये जा रहे प्रयास।
कटनी – नगर पालिक निगम कटनी द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण हेतु रोजाना नगर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों चिन्हित माइक्रो कंटेन्टमेंट जोन तथा आसपास के स्थलों में सोडियम हाईपोक्लोर्राड के घोल का छिडकाव किया जाकर स्थलों को विसंक्रमित करनें की कार्यवाही की जा रही है। सेनेटाइजर कार्य में संलग्न श्री अभिषेक बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशों के परिपालन में आज नगर के विभिन्न स्थलों पन्ना मोड, कुठला थाना के सामनें विपणन सहकारी संघ, रैन बसेरा एवं आडिटोरियम परिसर, मिशन चैक, माधवनगर गेट के पास, ईश्वरी पुरा वार्ड चांण्डक चैक, सुभाष चैक साधुराम स्कल परिसर, यूको बैंक के पास, जिला पंचायत कार्यालय, राहुल बाग, गांधी गंज, उत्कृष्ट विद्यालय, आदिवासी छात्रावास के विभिन्न कक्षों के विभिन्न स्थलों में सोडियम हाईपोक्लोराईड के घोल से छिडकाव किया जाकर स्थलों को विसंक्रमित किया गया।