दो पालियों सहित रात्रिकालीन सफाई के माध्यम से नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने के किये जा रहे प्रयास। गाटरघाट नदी, अमीरगंज तालाब एवं ट्रांसपोर्ट नगर के तालाब मे कराई गई सफाई।
दो पालियों सहित रात्रिकालीन सफाई के माध्यम से नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने के किये जा रहे प्रयास। गाटरघाट नदी, अमीरगंज तालाब एवं ट्रांसपोर्ट नगर के तालाब मे कराई गई सफाई।
कटनी ! नगर की सफाई व्यवस्था सुदृण रखी जाकर नागरिकों को शहर में सुचारू सफाई सुविधा मुहैया करानें हेतु कलेक्टर एवं प्रशासक प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन एवं उपायुक्त अशफाक परवेज के मार्गदर्शन में निगम के स्वच्छता दूतों द्वारा रोजाना नगर के मुख्य मार्गो सहित सार्वजनिक सडकों/नालियों, डिवाईडर, डस्टबिन, कंटेनरों,सुलभ एवं सामुदायिक शौचालयों की सफाई कराई जाकर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखनें के प्रयास किये जा रहे है। नगर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त रहे इस हेतु रात्रीकालीन सफाई व्यवस्था के माध्यम से व्यवसायिक क्षेत्रों के मुख्य मार्गो हनुमान मंदिर से स्टेशन रोड तक, गोल बाजार, झण्डा बाजार ,सुभाष चैक सहित अन्य स्थलों की सफाई का कार्य निरंतर जारी रखा जाकर दुकानों के मंगल होने के पूर्व दुुकानों से डोर टू डोर कचरा संग्रहरण किया जाकर व्यवसायियों से दुकानों मंे दो डस्टबिन रखनें व डस्टबिन का कचरा कचरा वाहन में ही देनें की अपील की जा रही है। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी नें जानकारी देते हुए बताया कि नगर की सुदृण सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए आज प्रातः प्रथम पाली के मुख्य मार्गो की सफाई व्यवस्था के अतंर्गत पन्ना मोड, आजाद चैक, राममनोहर लोहिया वार्ड के मुुख्य मार्ग, मिशन चैक कावस जी वार्ड भीमराव चैक से विवेकानंद चैक के मुख्य मार्ग, माधवनगर गेट से कुंदनदास स्कूल तक की रोड सहित नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों की सार्वजनिक सडकों की सफाई का कार्य कराया गया। नगर स्थित सार्वजनिक नालियों एवं जलस्रोतों की सफाई व्यवस्था के तहत वेंकट वार्ड स्थित सुब्बाराव गली , भट्टा मोहल्ला वंशकार मलिन बस्ती के नाले की सफाई, सुपारी वाली गली की नालियों, माधवनगर ग्राम पंचायत चैराहे के बडे नाले, संतकवरराम वार्ड स्थित तालाब के चारों ओर की सिल्ट, बाबा नारायण शाह वार्ड स्थित गुरूद्वारा के सामनें वाली नाली, पन्ना मोड स्थित हनुमान मंदिर के नाले में लगी जाली की सफाई, सहित गाटरघाट नदी के नाले एवं जालियों की सफाई तथा गाटरघाट नदी में पुल के नीचे जमा शिल्ट की सफाई सहित पुरैनी स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के तालाब के आसपास सफाई का कार्य किया जाकर शिल्ट एवं अपशिष्ट को अलग किया गया।