नगर की सफाई व्यवस्था सहित मूलभूत सुविधांए मुहैया करानें के प्रयास निरंतर जारी।

0

नगर की सफाई व्यवस्था सहित मूलभूत सुविधांए मुहैया करानें के प्रयास निरंतर जारी।

कटनी – स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप नगर की सफाई व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधांए नागरिकों को निर्धारित समय पर प्राप्त हो सके इस हेतु कलेक्टर एवं प्रशासक प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में निगम प्रशासन द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था सहित नागरिकों के सुगम यातायात हेतु मुख्य मार्गो के अस्थाई अतिक्रमणों को हटानें, आवारा मवेशियों के विचरण पर प्रतिबंध सहित निकाय की अन्य मूलभूत सुविधांए उपलब्ध करानें के निरंतर प्रयास किये जा रहे है। नगर साफ एवं स्वच्छ बना रहे इस हेतु उपायुक्त अशफाक परवेज के मार्गदर्शन में रोजाना दो पालियों में नगर की सफाई कराई जाकर नगर के मुख्य एवं अन्य मार्गो सहित विभिन्न सार्वजनिक तिराहों, चैराहों, डिवाईडरों, डस्टबिनांे, कंटेनरों, विभिन्न घाटों सहित सामुदायिक/सार्वजनिक शौचालयों की सफाई का कार्य कराया जा रहा है। नगर के समस्त वार्डो में डोर टू डोर कचरे के संग्रहण का कार्य किया जाकर कचरे का परिवहन कर सीधे प्लांट भेजनें के साथ ही विभिन्न माध्यमों से नागरिकों को गीला – सूखा कचरा प्रथक- प्रथक रखनें हेतु अपनें घरों में दो डस्टबिन का उपयोग करनें एवं डस्टबिन का कचरा प्रथक प्रथक ही निगम के कचरा वाहन में दिये जानें की अपील निरंतर जारी है।नालियों में किसी भी प्रकार का अपशिष्ट एकत्रित न हो इस हेतु नगर के विभिन्न मुख्य मार्गो सहित मलिन बस्तियों की नालियों की सफाई का कार्य काराया जा रहा है। नालियों की सफाई व्यवस्था के तहत आज प्रातः राम मनोहर लोहिया वार्ड प्रजापति मोहल्ले की नालियों, गणेश प्रसाद मसुरहा वार्ड स्थित प्यासी गली एवं पाठक गली की नालियों, राजीव गांधी वार्ड बैलटघाट बस्ती, के.सी.एस. स्कूल के सामनें बडे नाले की सफाई, कावस जी वार्ड स्थित दुर्गा माता मंदिर, मट्टा मोहल्ला एवं पाण्डेय मोहल्ला, कृष्ण मंदिर के सामनें मोती ठेकेदार के पीछे वाली नालियों, फारेस्टर वार्ड स्थित आदिवासी मोहल्ले, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड स्थित भागीरथ बिल्डिंग के सामनें सहित नगर के अन्य स्थलों की नालियों की सफाई का कार्य कराया जाकर अपशिष्ट को बाहर निकाला गया। निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे नें कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था को सुदृण बनाये रखनें में नागरिकों की अहम भूमिका होती है। आपनें नागरिकों से घरों मंे दो डस्टबिन रखनें एवं डस्टबिन का कचरा गीला-सूखा कचरा निगम के कचरा वाहन में ही देकर नगर को साफ सुथरा बनाये रखनें रखनें में निगम प्रशासन का सहयोग प्रदान करनें की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed