एक पेड़ माँ के नाम अभियान मातृ समर्पण और पर्यावरण संरक्षण का सुंदर संगम-मनीष पाठक

एक पेड़ माँ के नाम अभियान मातृ समर्पण और पर्यावरण संरक्षण का सुंदर संगम-मनीष पाठक
कटनी।। निगमाध्यक्ष मनीष पाठक के नेतृत्व में नगरपालिक निगम सीमांतर्गत शिवाजी वार्ड, बजरंग कॉलोनी शिव मंदिर एवं हनुमान मंदिर प्रांगण में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस भावनात्मक पहल में पार्षदगण, स्थानीय नागरिकों एवं वार्डवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया श्री पाठक नें वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान श्री पाठक ने माँ के प्रति श्रद्धा और प्रकृति के प्रति कर्तव्य को एक साथ जोड़ते हुए कहा “माँ जीवन की जननी हैं और वृक्ष पृथ्वी की साँस,अगर हम एक पेड़ अपनी माँ के नाम लगा सकें, तो यह न केवल उनके प्रति सम्मान होगा, बल्कि धरती माँ के लिए भी एक अमूल्य उपहार। मंदिर परिसर में विभिन्न प्रकार के छायादार और फलदार वृक्ष लगाए गए, जिनकी देखरेख हेतु स्थानीय समिति भी गठित की गई है। श्री पाठक ने कहा कि यह अभियान केवल एक स्थान तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि नगर के प्रत्येक वार्ड में इसे चरणबद्ध रूप से चलाया जाएगा। इस अवसर पर सर्वश्री शशिकांत तिवारी सदस्य जिला योजना समिति ,क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती प्रभा गुप्ता,श्रीमती सुमित्रा रावत, राजेश भास्कर राजू शर्मा ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष, गायत्री सिंह,संजूलता,सुशीला चौहान, प्रीति खरे,सुरेन्द्र बहादुर ,देवेन्द्र गुप्ता,विकाश मिश्रा, नर्मदा प्रसाद,राजकुमार सहित वार्ड के नागरिकों की उपस्थिति रही श्री पाठक सहित सभी नें संकल्प लिया कि वे न केवल वृक्ष लगाएंगे, बल्कि उन्हें बड़ा होने तक उनकी जिम्मेदारी भी निभाएंगे ।