श्रद्धा और सेवा के संग बुजुर्गों की तीर्थयात्रा शुरू,द्वारका–सोमनाथ के लिए 250 तीर्थयात्री स्पेशल ट्रेन से रवाना
श्रद्धा और सेवा के संग बुजुर्गों की तीर्थयात्रा शुरू,द्वारका–सोमनाथ के लिए 250 तीर्थयात्री स्पेशल ट्रेन से रवाना
कटनी।। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा योजना के अंतर्गत शुक्रवार को बुजुर्ग तीर्थयात्रियों का जत्था कटनी साउथ रेलवे स्टेशन से द्वारका–सोमनाथ के लिए स्पेशल ट्रेन द्वारा रवाना हुआ। इस अवसर पर स्टेशन परिसर धर्म, आस्था और श्रद्धा के सैलाब से सराबोर दिखाई दिया। यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों और उन्हें विदा करने पहुंचे परिजनों की मौजूदगी से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बन गया।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने निगम के पार्षद साथियों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचकर तीर्थयात्रियों का तिलक-वंदन किया, माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया और सुखद एवं सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य, समाजसेवी तथा अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। यात्रा के अंतर्गत जिले से कुल 250 बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को द्वारका–सोमनाथ दर्शन के लिए रवाना किया गया। सभी यात्रियों का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। रवानगी के समय स्टेशन परिसर में भजन-कीर्तन और जयघोष से श्रद्धामय माहौल बना रहा।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर प्रदीप कुमार मिश्रा, एसडीएम प्रमोद चतुर्वेदी, नगर निगम राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक सहित अन्य जिला अधिकारी, कर्मचारी एवं तीर्थयात्रियों के परिजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे। प्रशासन द्वारा यात्रा की समुचित व्यवस्थाएं की गईं, जिससे बुजुर्ग यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।