चचाई फुटबॉल ग्राउंड में विद्युत वितरण केंद्र क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ*

संतोष कुमार केवट
कल दिनांक 14 फरवरी 2021 को चचाई फुटबॉल ग्राउंड में विद्युत वितरण केंद्र अनूपपुर सबडिवीजन अनूपपुर उप संभाग कोतमा और वितरण केंद्र राजेंद्र ग्राम के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ प्रथम मैच सबडिवीजन कोतमा और वितरण केंद्र राजेंद्रग्राम के बीच पहला मुकाबला हुआ जिसमें सबडिवीजन कोतमा ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवर मैं 82 रन का लक्ष्य वितरण केंद्र राजेंद्र ग्राम को दिया परंतु राजेंद्र ग्राम की टीम लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और कोतमा टीम विजई हुई जिस में मैन ऑफ द मैच सचिन पांडे रहे जिन्होंने अट्ठारह बालों का 30 रनों की पारी खेली
दूसरा मैच सबडिवीजन अनूपपुर और वितरण केंद्र अनूपपुर के बीच हुआ जिसमें वितरण केंद्र अनूपपुर की टीम विजय हुई इस मैच में वितरण केंद्र अनूपपुर के तरफ से अरविंद सेन के द्वारा बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिया गया और मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया
अंततः वितरण केंद्र अनूपपुर और सब डिविजन कोतमा के बीच जबरदस्त फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें वितरण केंद्र कोतमा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 96 रन बनाए जिसमें लक्ष्य का पीछा करते हुए वितरण केंद्र अनूपपुर 71 रन पर सिमट गई फाइनल मैच में निहोर केवट द्वारा शानदार बल्लेबाजी करते हुए 23 रन बनाएं वाह महत्वपूर्ण दो विकेट लिए जिसके बदौलत फाइनल मुकाबले टीम में निहोर केवट को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया एवं दोनों मैच में कुल 76 रन और चार विकेट लेकर निहोर केवट मैच में मैन ऑफ द सीरीज रहे इस प्रकार विद्युत वितरण केंद्र कोतमा व वितरण केंद्र बिजुरी के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सबडिवीजन कोतमा के तरफ से फाइनल विजेता का कप अपने नाम किया इस टीम के आयोजक वितरण केंद्र अनूपपुर के सहायक अभियंता श्री जितेंद्र गुप्ता जी एवं सबडिवीजन कोतमा के सहायक अभियंता श्री सुशील कुमार यादव जी ने बहुत ही अच्छा कार्यक्रम चचाई फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित किया जिसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर जनरेशन कंपनी के अधीक्षण अभियंता भी मौजूद रहे एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्होंने कहा कि जीवन में खेल का बहुत महत्व है आगे भी हमारे द्वारा इस प्रकार के प्रयास करते जाएं जिससे कर्मचारियों और अधिकारियों को तनावपूर्ण माहौल से निकलने का मौका मिले इस आयोजन में राजेंद्र ग्राम के सहायक अभियंता कनिष्ठ अभियंता मशहूर कमेंटेटर राजकमल तिवारी जी एवं विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे