जिले के 8 फीडरों में 11 एवं 12 मई को विद्युत आपूर्ति रहेगी अवरूद्ध*

0

गिरीश राठौड़

       विद्युत लाइनों का  मेंटेनेंस                         सूचना

अनूपपुर / मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड अनूपपुर के अधीक्षण अभियंता (संचा./संधा.) ने बताया है कि उप संभाग अनूपपुर एवं उप संभाग राजेन्द्रग्राम के विद्युत लाइनों का अति आवश्यक मानसून पूर्व मेंटेनेंस कार्य किया जाना है, जिसके कारण इन विद्युत लाइनों में विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा। उन्होंने बताया है कि 11 मई 2024 को प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक उप संभाग राजेन्द्रग्राम अंतर्गत 33 के.व्ही. हरदी फीडर के 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र से जुड़े समस्त विद्युत उपभोक्ताओं के यहां विद्युत आपूर्ति अवरूद्ध रहेगी।
इसी प्रकार 12 मई 2024 को प्रातः 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक उप संभाग अनूपपुर के 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र अनूपपुर, 11 के.व्ही. कोलमी फीडर, 11 के.व्ही. छुलहा फीडर, 11 के.व्ही. जैतहरी टाउन फीडर, 11 के.व्ही. वेंकटनगर फीडर, 11 के.व्ही. जकीरा फीडर तथा 11 के.व्ही. केल्हौरी फीडर से जुड़े समस्त विद्युत उपभोक्ताओं के यहां विद्युत आपूर्ति अवरूद्ध रहेगी। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता (संचा./संधा.) ने बताया है कि मानसून पूर्व मेंटेनेंस कार्य के अनुसार विद्युत आपूर्ति अवरूद्ध रहने की समय सीमा को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed