बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथी, कैमरे से ट्रैक हो रहा हमलावर बाघ

0

उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर परिक्षेत्र के मझखेता में हमलावर बाघ ने मवेशी चराने गए युवक पर
हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई, इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रात भर शव को जंगल में रखकर
हंगामा किया। कलेक्टर, डीएफओ और मंत्री मीना सिंह के मौके पर पहुंचने के बाद दूसरे दिन शव को मौके से उठाकर
पीएम करवाया, लेकिन मझखेता के ग्रामीणों ने बाघ से सुरक्षा के आश्वासन के बाद ही वन विभाग और पुलिस को
कार्रवाई करने दिया था। इसके बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने हमलावर बाघ को पकडऩे के लिए व्यूह बनाया
है। लगातार जंगल में सर्चिंग में जुट गए और सर्चिंग करने के साथ-साथ लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि बाघ के
मूवमेंट वाले क्षेत्रों में ग्रामीण ना जाएं।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर परिक्षेत्र के मझखेता में हुए हमले के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के लगभग 30
कर्मचारी लगातार गांव और बाघ के मूवमेंट वाले एरिया में ग्रामीणों को न जाने के लिए जागरूक कर रहे हैं। साथ ही
जंगल में सर्चिंग भी कर रहे हैं। गांव से जुड़े हुए जंगलों में लाउडस्पीकर के सहारे मुनादी कर ग्रामीणों को जंगल ना
जाने के लिए बता रहे हैं।
मानपुर परिक्षेत्र बफर का गांव मझखेता तीन परिक्षेत्रों का कल्वाह, ताला और मगधी, मानपुर परिक्षेत्र तीन परिक्षेत्रों
का केंद्र है। लगातार बाघ और वन्य प्राणियों की मूवमेंट बनी रहती है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मानपुर परिक्षेत्र के
मझखेता और उससे जुड़े हुए क्षेत्र में सात हाथियों के साथ-साथ 70 कर्मचारी तैनात किए हैं। जो की लगातार हमलावर
बाघ को ट्रैक करने में जुटे हुए हैं। साथ ही जंगल में कैमरे भी लगाए गए हैं। इससे बाघ की मूवमेंट का पता चल सके।
बाघ को ट्रैक करने के लिए हाथी और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन के वाहनों का भी उपयोग किया जा रहा है।
हमलावर बाघ को ट्रैक करने के लिए पगमार्क का भी सहारा लिया जा रहा है, जो की गांव के आस-पास मिलने के साथ-
साथ लगभग 10 किलोमीटर दूर देवरी के जंगलों में भी बाघ की मूवमेंट मिली है, लेकिन लगातार गुफा, चट्टानों और
बारिश के कारण बाघ को ट्रैक करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन के सूत्रों
की माने तो उसे क्षेत्र में कई बाघों की मूवमेंट है। इसको लेकर भी टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को परेशानी का
सामना करना पड़ रहा है।
इनका कहना है…
जंगलों में कैमरे भी लगाए गए हैं। जिनके सहारे भी बाघ को ट्रैक किया जाएगा। लगातार पूरे क्षेत्र में गश्त और मुनादी
की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed