पुस्तक मेले के चौथे दिन नागरिक कर्तव्यों पर जोर, प्रियंक कानूनगो का उद्बोधन

0

पुस्तक मेले के चौथे दिन नागरिक कर्तव्यों पर जोर, प्रियंक कानूनगो का उद्बोधन
कटनी।। पुस्तक मेले के चौथे दिन शनिवार को शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं वैचारिक गतिविधियों से सजी एक सार्थक श्रृंखला देखने को मिली। दिन की शुरुआत रामचरित मानस पर प्रश्न मंच प्रतियोगिता से हुई। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष, गुरु तेग बहादुर सिंह की शहादत, वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष, हिंदू संस्कृति एवं जीवनशैली तथा दैनिक जीवन में मोबाइल के दुष्प्रभाव जैसे विषयों पर भाव अभिव्यक्ति प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।
शाम पांच बजे से पुस्तक विमोचन एवं सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो रहे, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में महाकौशल के सह प्रांत प्रचार प्रमुख शिवनारायण पटेल उपस्थित रहे। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने वीर बाल कटनी के अभिषेक खटीक को आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सराहनीय पहल के तहत ऑटो रिक्शा की चाबी सौंपी। अपने उद्बोधन में उन्होंने नागरिक कर्तव्यों पर विशेष जोर देते हुए कहा कि भारत माता की जय और वंदे मातरम् का उच्चारण केवल नारा नहीं, बल्कि संविधान में वर्णित नागरिक कर्तव्यों का पालन है। उन्होंने कहा कि जो लोग अपने अधिकारों का पूर्ण लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें अपने कर्तव्यों का भी उतना ही निष्ठापूर्वक पालन करना चाहिए। मुख्य वक्ता शिवनारायण पटेल ने गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के 350वें वर्ष पर प्रकाश डालते हुए उनके बलिदान और धार्मिक स्वतंत्रता के लिए दिए गए योगदान को याद किया। कार्यक्रम के दौरान अर्चना प्रकाशन द्वारा प्रकाशित भारत का संविधान पुस्तक का विमोचन किया गया तथा पुस्तक समीक्षा पारस जैन द्वारा प्रस्तुत की गई। मंच पर कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ. जिनेंद्र द्विवेदी, जिला कार्यवाह संजय त्रिपाठी सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संरक्षक मुकेश चंदेरिया ने किया।
आज होगा पुस्तक मेले का समापन
साहित्य महोत्सव का समापन कार्यक्रम रविवार 28 दिसंबर को शाम पांच बजे से आयोजित किया जाएगा। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पंजाबी साहित्य अकादमी के निदेशक सरदार अजीत सिंह नैयर तथा मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महाकौशल प्रांत के प्रांत कार्यवाह उत्तम बैनजी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed