तुलसी महाविद्यालय में 9 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन

संतोष कुमार केवट
अनूपपुर। मध्यप्रदेश शासन उच्च विभाग विवेकान्द कैरियर प्रभाग के निर्देशन में प्रदेश के चयनित महाविद्यालयों में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में जिला रोजगार मेले का आयोजन 9 मार्च 2021 को प्रात: 9:30 बजे से रोजगार मेले का आयोजन रखा गया है। कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने सभी विभागों, कम्पनियों एवं औद्योगिक उपक्रमोंं से अपेक्षा की है कि निर्धारित तिथि एवं स्थान में अपने यहां आवश्यकतानुसार रिक्त पदों रोजगार के अवसरों की जानकारी के साथ उपस्थित हों तथा जिले की महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं एवं जरूरतमंद लाभ लें। रोजगार मेला स्थल के प्राचार्य प्रो0 परमानंद तिवारी ने बताया है कि महाविद्यालय के परिसर में रोजगार मेलें के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है तथा उन्होंने अधिकाधिक कम्पनियों, उपक्रमों और संस्थाओं के छात्रों के प्रतिभागिता की अपील की है।