नगर की गलियों में हो रहा अतिक्रमण

(अमित दुबे) – 7000656045
धनपुरी। नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत मुख्य सड़क मार्गों पर तो अतिक्रमण करने वालों के हौसले पहले से ही बुलंद है, लेकिन वर्तमान समय में नगर के अंदर सकरी गलियों में भी जमकर खुलेआम अतिक्रमण किया जा रहा है, जिसकी वजह से यह गलियां दिन-ब-दिन सकरी होती जा रही है। नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक-19 में बड़ी मस्जिद की ओर जाने वाले मार्ग पर जमकर अतिक्रमण किया जा रहा है। लोग अपनी जमीन से आगे आकर सड़क पर भवन निर्माण कर रहे हैं, सड़कों पर ही भवन निर्माण सामग्री पड़ी रहती है, जिसकी वजह से आवागमन करने वाले राहगीरों एवं वाहन चालकों को भी तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिन घरों में निर्माण कार्य चलता है, उन घरों के सामने लंबे समय तक भवन निर्माण सामग्री पड़ी रहती है, कई भवन निर्माता अपनी जमीन से आगे बढ़कर सड़कों एवं नालियों के ऊपर भवन निर्माण करा देते हैं, जिसकी वजह से नगर की सफाई व्यवस्था भी प्रभावित होती है और सड़कें भी दिन-ब-दिन सकरी होती जा रही है। स्थानीय नगर पालिका प्रशासन को नगर में जगह-जगह हो रहे अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने की मांग जोर पकड़ रही है।