विराट मंदिर परिसर में हो रहा अतिक्रमण

(अजय जैसवाल) -9340172915
शहडोल। सोहागपुर के रहने वाले आदित्य तिवारी नामक युवक ने कमिश्नर नरेश पाल को लिखित सूचना देते हुए बताया है कि विराट मंदिर की परिधि में अवैध निर्माण चल रहा है। आदित्य तिवारी में दी गई सूचना पत्र में उल्लेख किया है कि संरक्षित भूमि में बिना अनुमति के निर्माण चल रहा है। सोहागपुर तहसील क्षेत्र के हल्का नंबर 77 के खसरा क्रमांक 387/1 जो कि वार्ड नंबर 04 अंतर्गत आता है, जिस पर विपिन तिवारी नामक व्यक्ति अवैध निर्माण कर रहा है, ऐसे में विराट मंदिर का क्षेत्रफल प्रभावित हो रहा है। सूचनाकर्ता आदित्य तिवारी ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाइ्र की मांग की है।