शासकीय भूमि से हटाया गया अतिक्रमण

पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हुई कार्यवाही
(सुनील मिश्रा) -9755476196
धनपुरी। कलेक्टर डॉ. सत्येंद्र सिंह के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अनुविभागीय राजस्व अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में गत दिवस नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक एक हाथी डोल सरईकापा में करोड़ों रुपए की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया, गत दिवस सुबह लगभग साढ़े नौ बजे से धीरे-धीरे प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस बल का अमला सरईकापा में इक_ा होने लगा रास्ते से निकलने वाला हर राहगीर इतनी बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं अधिकारियों की मौजूदगी देखकर रुक जा रहा था और यह जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करने लग रहा था कि आज यहां इतनी बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन इक_ा क्यों है, देखते ही देखते बड़ी संख्या में पुलिस बल हाथी डोल में इक_ा हो चुका था, सुबह एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक एक सरई कापा रोड हाथीडोल धनपुरी में शासकीय आराजी खसरा क्रमांक 75/1/1 रकवा 3.9 एकड़ जिसकी अनुमानित लागत लगभग 12 करोड़ रुपए है को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
इस दौरान अनु विभागीय अधिकारी राजस्व धर्मेंद्र मिश्रा नायब तहसीलदार भरत सोनी, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भरत दुबे, थाना प्रभारी बुढार महेंद्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी धनपुरी रतनांबर शुक्ला, थाना प्रभारी अमलाई थाना, प्रभारी खैरहा, थाना प्रभारी सिंहपुर के साथ-साथ बड़ी संख्या में जिले से भी पुलिस बल एवं महिला पुलिस बल मौजूद था। शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चली। इस संबंध में जानकारी देते हुए अनु विभागीय अधिकारी राजस्व धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि शासकीय भूमि पर कब्जे को लेकर नायब तहसीलदार के यहां धारा 248 का प्रकरण पूर्व से ही चल रहा था, जिस पर शासकीय भूमि से बेदखली का आदेश पारित हुआ था आदेश के परिपालन में यह कार्यवाही कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए की गई एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा ने कहा कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के ऊपर भविष्य में भी इसी प्रकार से कार्यवाही की जाएगी।
करोड़ों रुपए कीमत की शासकीय भूमि को हड़पने का इरादा पालने वाले कुछ लोगों को गत दिवस मायूस होना पड़ा जब प्रशासन ने लगभग 12 करोड़ रुपयों की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया पूरी कार्यवाही शांतिपूर्वक संपन्न हो इसकी तैयारी प्रशासन ने पहले से ही कर ली थी प्रशासन की तैयारी के सामने अतिक्रमण करने वालों ने घुटने टेक दिए थे और अतिक्रमण हटाने की पूरी कार्यवाही शांतिपूर्वक संपन्न हुई शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के दौरान मौके स्थल पर राजस्व अमले के साथ नगर पालिका धनपुरी के अतिक्रमण प्रभारी पुरुषोत्तम गुप्ता उपयंत्री मनोज श्रीवास्तव बृजेश पांडे एवं नगरपालिका के अन्य कर्मचारी भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।