थानों में शुरू होगी ऊर्जा हेल्प डेस्क महिलाओं के लिए पुलिस की एक नई पहल
थानों में शुरू होगी ऊर्जा हेल्प डेस्क महिलाओं के लिए पुलिस की एक नई पहल
कटनी ॥ महिलाओं पर घटित अपराधों की त्वरित कार्यवाही व पीडिता महिलाओं की विशेष रुप से सुनवाई हेतु शासन की कार्य योजना अनुसार एक नई शुरुआत की जा रही है जिसके तहत जिले के 13 चिन्हित थानों में महिलाओं की सुनवाई एंव उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु दिनांक 31 मार्च 2021 को ऊर्जा हेल्प डेस्क शुभारंभ माननीय न्यायाधिपति श्री प्रकाश श्रीवास्तव के व्दारा दिनांक 31 मार्च को एन.आई.सी के माध्यम से किया गया । जिला पुलिस अधीक्षक मंयक अवस्थी के व्दारा बताया गया कि प्रदेश में 700 थानों में यह योजना लागू की जा रही है । जिसमें जिले में संचालित महिला डेस्को कोतवाली कुठला , एन.के.जे , स्लीमनाबाद बहोरीबद , उमरियापान , ढीमरखेडा , रीठी , बडवारा विजयराघवगढ , कैमोर , बरही , की आवश्यक तैयारिया कर ली गई है विशेष रुप से महिला पुलिस अधिकारी व स्टाप को ऊर्जा हेल्प डेस्क के संचालन हेतु पदस्थ किया गया है । ऊर्जा हेल्प डेस्क का मुख्य उदेशय पीडित महिलाओं की शिकायत व समस्या विशेष रुप से इस ऊर्जा हेल्प डेस्क में सुना जायेगा! इस संबध में जिला पुलिस अधीक्षक व्दारा स्पष्ट किया गया कि वर्तमान परिवेश में समय की आवश्यकता के दृष्टिगत ऊर्जा हेल्प डेस्क कानून की मंशानुसार महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करते हुऐ उन्हे कानूनी सहायता उपल्बध कराने अपराधियो पर तत्परता से कार्यवाही हेतु यह ऊर्जा हेल्प डेस्क एक सशक्त प्रयास व पहल है एंव कटनी पुलिस इस दिशा में प्रतिबध्दता के साथ महिलाओं की सहायता हेतु तत्पर रहेगी ।