इंजीनियरिंग का छात्र घर से हुआ लापता नदी के किनारे मिला मोबाइल और स्कूटी
शहडोल। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 23 में रहने वाले अवधेश गुप्ता के पुत्र अंकित गुप्ता उम्र 25 वर्ष बुधवार की दोपहर अचानक कहीं लापता हो गया परियों ने उसकी खोज खबर ली लेकिन वह नहीं मिला जिसके बाद उसके गुमशुदा होने की शिकायत कोतवाली में दी गई परिजनों ने बताया कि बुधवार की दोपहर 3:00 बजे के आसपास अंकित घर से जुपिटर स्कूटी क्रमांक एमपी 18 SA 1113 लेकर निकला और देर रात जब घर पर नहीं लौटा तो परिजन उसे तलाशने लगे थक हार कर जब वह नहीं मिला तो उसकी शिकायत कोतवाली पुलिस को दी गई , पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए , उक्त मामले में युवक की तलाश शुरू कर दी और युवक के मोबाइल को साइबर सेल से ट्रेस कराया गया जिसके बाद मोबाइल की लोकेशन दियापीपर स्थित सोन नदी के समीप की मिली। कोतवाली की टीम और युवक के परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन यहां सिर्फ स्कूटी और मोबाइल उन्हें नदी के किनारे मिली युवक का अभी तक कोई भी पता नहीं लग पाया है यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह या तो यहां नहाने गया था और नदी में डूब गया हो हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है पुलिस ने सूचना तंत्र चारों तरफ फैला दिया है और कहा है कि जल्दी युवक की खोज खबर कर ली जाएगी फिलहाल इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि कहीं युवक सोन नदी में डूब कर काल का ग्रास ना बन गया हो बाहर सोन नदी के आसपास के तत्वों की जांच और युवक की खोज खबर पुलिस और परिजन अपने-अपने हिसाब से कर रहे हैं।