छात्र नाराज-माइग्रेशन नहीं मिलने से बीएड कालेजों में प्रवेश मुश्किल
रायपुर।अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग से माइग्रेशन (प्रवजन) प्रमाण पत्र नहीं मिलने से छात्रों में नाराजगी है। प्रमाण पत्र नहीं मिलने से बीएड में प्रवेश लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को प्रभारी कुलसचिव को ज्ञापन सौंपकर छात्रों ने तत्काल मामले का निराकरण करने की मांग की।
छात्र 15 दिनों से चक्कर काट रहे हैं
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसीयूआइ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने छात्रों के साथ प्रभारी कुलसचिव डा.एचएस होता को ज्ञापन सौंपा। कहा कि संभाग के दूसरे जिलों से आ रहे छात्र माइग्रेशन नहीं मिलने से बेहद परेशान है। शासकीय किरोड़ीमल कालेज के छात्र 15 दिनों से चक्कर काट रहे हैं। बिना इसके बीएड कालेजों में प्रवेश संभव नहीं हो पा रहा है।जिसके कारण छात्रों का समय और पैसा बर्बाद हो रहा है।