मानव जीवन पर पर्यावरण प्रदूषण सबसे बड़ा संकट है…. डॉ परस्ते
गिरीश राठौर
अनुपपुर/5 जून पर्यावरण दिवस के अवसर जिला चिकित्सालय अनूपपुर परिसर में सिविल सर्जन डॉ एस आर परस्ते डॉ माझी,डॉ द्विवेद के व जिला चिकित्सालय के स्टाप नर्सों के साथ नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने पौधा रोपण किया |साथ ही पौधा रोपण को लेकर जागरूकता अभियान चलाना एवं पेड़ो की कटाई रोकने का संकल्प भी लिया गया
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर परस्ते ने कहा कि वर्तमान में मानव जीवन पर पर्यावरण प्रदूषण सबसे बड़ा संकट बन कर आया है ऐसे समय में आने वाली यूवा पीढ़ियों के लिए पर्यावरण को अनुकूल बनाने के लिए हर व्यक्ति को अपने आस पास पेड़ लगाने चाहिए, उन्होंने आगे कहा कि मनुष्य पर्यावरण दोनों एक दूसरे के पूरक हैं पृथ्वी से पेड़ दिन प्रतिदिन कम होने से स्वास्थ्य में बुरा प्रभाव पड़ रहा है