विश्व ओजोन दिवस पर पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन,छात्रों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
शहडोल। जिले के शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी विद्यालय में पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी मुकेश श्रीवास्तव के निर्देशन में विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर एक दिवसीय पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए विशेषज्ञों ने ओजोन परत के क्षरण से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी। बताया गया कि ओजोन परत के कमजोर होने से त्वचा रोग, कैंसर, मोतियाबिंद जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं। इस अवसर पर क्लोरोफ्लोरोकार्बन तथा अन्य हानिकारक गैसों के उपयोग को बंद करने, वृक्षारोपण को बढ़ावा देने और सिंगल यूज़ प्लास्टिक से परहेज करने पर विशेष बल दिया गया। कपड़े के थैलों का नमूना प्रस्तुत कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से आए विश्वनाथ वर्मा ने ई-वेस्ट, बैटरी वेस्ट तथा मिशन लाइफ के अंतर्गत अपनाए जाने वाले उपायों की जानकारी दी। संगोष्ठी में सहायक प्राचार्य द्वारा सभी छात्रों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में पर्यावरण जनजागरूकता सहायक विश्वनाथ वर्मा, सुश्री शालिनी जैसवाल, बालेन्द्र सिंह, धनंजय कुशवाहा सहित विद्यालय स्टाफ डॉ. मनोज श्रीवास्तव, आर.पी. सिंह, श्रीमती अलका लाल, अख्तर हुसैन, मोहम्मद शहाबुद्दीन, अंजुम खान एवं कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सभी ने संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहेंगे, बल्कि आमजन को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।