निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन कर दिया जा रहा स्वच्छता का संदेश
निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन कर दिया जा रहा स्वच्छता का संदेश
कटनी – कलेक्टर एवं प्रशासक प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में निगम प्रशासन द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत रोजाना विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जाकर जनसामान्य के मध्य स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया जा रहा है। नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन आदेश जैन नें जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवस गुरूनानक वार्ड स्थित गुरूनानक हायर सेकेन्ड्री स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति में निगम की सहयोगी टीम द्वारा शहर की स्वच्छता, वायु, जल, शहर पर स्वच्छता का प्रभाव, व्यक्तिगत शौचालय एवं सफाई मित्रों के प्रति राय हेतु निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजन किया जाकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की गतिविधियों से विधार्थियों को अवगत कराया गया।
नगर की अव्वल रेंकिंग हेतु सिटीजन फीड बेक के प्रयास निरंतर जारी।
स्वच्छ भारत मिशन के दिशा निर्देशों के अनुसार स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में नागरिकों की सहभागिता हेतु निगम की सहयोगी संस्था ओम संाइ्र्र विजन द्वारा नागरिकों से संपर्क किया जाकर सिटीजन फीड बेक के निरंतर प्रयास किये जा रहे है। विगत दिवस नगर के मुख्य मार्ग स्टेशन रोड से सुभाष चैक तक एवं फारेस्टर प्ले ग्राउण्ड परिसर पहुंचकर उपस्थित नागरिकों से संपर्क/संवाद किया जाकर स्वच्छ भारत मिशन के दिशा निर्देशों के अनुसार स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 हेतु सिटीजन फीडबैक के 6 माध्यमों Swachhata app,SS2020portal,Outbound calls,1969 HelpLine, vote For Your city app, Face To Face conversation के संबंध में पूछे जाने वाले प्रश्नों 7 प्रश्नों की जानकारी प्रदान की जाकर शहर को स्वच्छता में नंबर 1 बनाने हेतु अपनी सिटी को वोट करने के साथ ही अधिक से अधिक संख्या में स्वच्छता एप डाउनलोड कर सकारात्मक फीडबैक देकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में अपने नगर को अव्वल रेंकिंग दिलानें में सहयोग प्रदान करनें की अपील की जा रही है।