अचानक लापता होने के 19 दिन बाद भी पुलिस नहीं लगा पाई बेटी का पता, परेशान पिता उसका पता लगाने और जानकारी के लिए थाने से लेकर एसपी ऑफिस लगा रहे चक्कर
अचानक लापता होने के 19 दिन बाद भी पुलिस नहीं लगा पाई बेटी का पता, परेशान पिता उसका पता लगाने और जानकारी के लिए थाने से लेकर एसपी ऑफिस लगा रहे चक्कर
कटनी! माधवनगर थानाक्षेत्र में 14 दिसंबर की शाम 17 वर्षीय बेटी के अचानक लापता होने के 19 दिन बाद भी पुलिस बेटी का पता नहीं लगा पाई है। इधर बेटी के लापता होने से परेशान पिता उसका पता लगाने और जानकारी के लिए थाने से लेकर एसपी ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं। परेशान पिता ने बताया कि बेटी के लापता होने के बाद 14 दिसंबर को माधवनगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। 18 दिसंबर को एसपी से भी शिकायत कर बेटी को वापस लाने गुहार लगाई। पिता का कहना है कि इस मामले में माधवनगर थाने के कई चक्कर लगाने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि मामले में 363 का अपराध दर्ज है। किशोरी का पिता गोसलपुर-जबलपुर आदि में बेटी के होने की जानकारी दे रहा है। मामले की जांच की जा रही है। एसपी ललित शाक्यवार ने बताया कि माधवनगर थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं। दो दिन में पता लगाकर जानकारी देने कहा है।