7 वर्ष बाद भी ग्रामीणों को नसीब नहीं पानी

ग्राम पंचायत की लापरवाही ग्रामीण हो रहे परेशान
(Amti Dubey 7000656045)
करकेली। बरही ग्राम पंचायत में नल जल योजना टंकी बने लगभग 7 वर्ष हो गए, लेकिन बनने के बाद सिर्फ बरही ग्रामीणों को 2 महीने ही इसका लाभ मिल पाया है, इसके अलावा आज दिनांक तक यह नल-जल योजना बंद पडी हुई है, एक ओर शासन-प्रशासन नल जल योजना के तहत ग्रामीण जनों को पेयजल सुविधा उपलब्ध होने को लेकर लाखों रुपया खर्च करके यह सुविधा स्थापित की गई है, लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण क्षेत्रों में नल-जल योजना के तहत लोगों को पानी मिलना नसीब नहीं हो पा रहा । जहां गर्मियों के दिनों में वाटर लेवल काफी नीचे चले जाने से लोगों के पंप कुएं के पानी सूख जाते हैं, उस स्थिति में नल-जल योजना एक गांव के लिए सहारा बना होता है, लेकिन सिर्फ विभाग के लापरवाही के कारण इसे सिर्फ संचालित नहीं हो पा रहा है, कागजी कार्यवाही में जहां-जहां नल जल योजना स्थापित है, जमीनी स्तर की हकीकत कुछ और ही बयां करती है, यहां के निवासी राम कुमार बैगा और प्रकाश महोबिया बताया कि बनने के बाद सिर्फ दो माह लोगों को पानी नसीब हुआ है, ग्राम पंचायत के ऊपर जिम्मेदारी दी गई तो, दूसरी ओर ग्राम पंचायत विभाग की जिम्मेदारी बताई जा रही है, मैं तूं में लोगों को इसका लाभ नसीब नहीं हो पा रहा है, शासन एक ओर लाखों रुपए खर्च करके जिस उद्देश्य बनाया गया, नल जल योजना वह बेकार साबित ही दिख रहा है, अब किसकी जिम्मेदारी होती यह तय नहीं हो पा रहा है।