आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी मरीजों से निजी अस्पताल वसूल रहे हजारों रुपए
आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी मरीजों से निजी अस्पताल वसूल रहे हजारों रुपए
कटनी! जिले में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया हैं जिसमें एक निजी अस्पताल प्रबंधन ने आयुष्मान कार्ड की समय सीमा तय कर रखी है अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक सुबह 11:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक ही आयुष्मान कार्ड को इस अस्पताल में वैलिड माना जाएगा यह आरोप मरीज कें परिजनों नें अस्पताल प्रबन्धन लगाया है मरीज के परिजनों के मुताबिक वे लोग पेशेंट को देर रात अस्पताल में लेकर आए जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें पैसा जमा करने का फरमान जारी कर दिया परिजन आयुष्मान कार्ड दिखाते रहे लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया यह कार्ड सुबह 11:00 बजे से लेकर रात को 8:00 बजे तक वैलिड है और इस बीच इलाज के नाम पर अस्पताल प्रबंधन ने थोड़ा थोड़ा पैसे लेते हुए कुल ₹45000 से ज्यादा की रकम ऐंठ ली गई ! साहिल यादव जोकि शहरी क्षेत्र के निमिया मोहल्ले का रहने वाला है जिसे देर रात मस्तिष्क की बीमारी हो गई जिसके बाद घबराए हुए परिजन से लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे! जहा पर आयुष्मान कार्ड कों नही लिया गया ! घटना की जानकारी कें बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है़ की इस संबन्ध में जाँच कराई जाएगी !