बारिश की बौछारों में भी पुलिस की गूंजती कदमताल त्योहारों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम सुरक्षा का पैगाम लेकर निकला फ्लैग मार्च

0

बारिश की बौछारों में भी पुलिस की गूंजती कदमताल त्योहारों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम.सुरक्षा का पैगाम लेकर निकला फ्लैग मार्च
“बरसते बादलों के बीच जब पुलिस की वर्दी चमकी और सड़कों पर गूंज उठी जवानों की कदमताल, तब कटनी ने देखा कि सुरक्षा का पहरा किसी मौसम का मोहताज नहीं। त्योहारों की खुशियां बेफिक्र होकर मनाई जा सकें, इसके लिए पुलिस ने बारिश में भी पैदल फ्लैग मार्च निकालकर जनता को भरोसे का मजबूत अहसास दिलाया।”


कटनी।। आसमान से बरसती झमाझम बारिश और सड़कों पर वर्दीधारी जवानों की एक स्वर में मिलती कदमताल… गुरुवार को ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने शहरवासियों को यह एहसास दिलाया कि त्योहारों की रौनक अब पूरी तरह सुरक्षित हाथों में है। आगामी त्योहारों पर कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया, कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह सहित समस्त थाना प्रभारियों और पुलिस बल ने पैदल फ्लैग मार्च निकाला। बारिश से भीगे माहौल में जवानों की यह अनुशासित परेड शहर के प्रमुख मार्गों, चौक-चौराहों और बाजारों से गुजरते हुए नागरिकों को यह भरोसा दिलाती रही कि पुलिस हर हाल में उनके साथ खड़ी है। थाना कोतवाली पहुंचकर आयोजित सभा में एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को त्योहारों पर पूरी सतर्कता, संवेदनशीलता और सजगता के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा “कानून-व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
फ्लैग मार्च के दौरान लोग घरों और दुकानों से बाहर निकलकर पुलिस बल का उत्साहवर्धन करते नजर आए। नागरिकों ने कहा कि इस तरह की पहल से सुरक्षा का विश्वास और गहरा हुआ है। त्योहारों के दिनों में जब भीड़भाड़ बढ़ जाती है और असामाजिक तत्व सक्रिय हो सकते हैं, तब पुलिस का यह पैदल मार्च अपराधियों के लिए सख्त चेतावनी और आम जनता के लिए सुरक्षा की गारंटी बनकर सामने आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed