संगठन को परम वैभव तक ले जाने प्रत्येक कार्यकर्ता रहे सजग : राहुल कोठारी प्रदेश महामंत्री तथा सम्भागीय प्रभारी ने ली जिला पदाधिकारियों की परिचयात्मक बैठक, दिया मार्गदर्शन, अटल जी के जीवनवृत पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ

0

संगठन को परम वैभव तक ले जाने प्रत्येक कार्यकर्ता रहे सजग : राहुल कोठारी
प्रदेश महामंत्री तथा सम्भागीय प्रभारी ने ली जिला पदाधिकारियों की परिचयात्मक बैठक, दिया मार्गदर्शन, अटल जी के जीवनवृत पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ
कटनी।। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं संभागीय प्रभारी राहुल कोठारी ने कहा कि संगठन का प्रत्येक दायित्ववान कार्यकर्ता अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, सजगता और प्रभावशीलता के साथ करे। हम सभी को मिलकर संगठन को परम वैभव तक ले जाने के साथ-साथ समाज एवं राष्ट्रहित में निरंतर कार्य करना है। श्री कोठारी भाजपा जिला कार्यालय कटनी में आयोजित जिला पदाधिकारियों की परिचयात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गहन मतदाता सूची अभियान (SIR) के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने सराहनीय भूमिका निभाई है। यह एक राष्ट्रीय अभियान है, जिसके आगामी चरणों में भी सभी कार्यकर्ताओं को पूर्ण सजगता, संकल्प और समर्पण के साथ कार्य करना होगा। इस अवसर पर उन्होंने नव नियुक्त जिला पदाधिकारियों से परिचय भी प्राप्त किया।
बैठक का शुभारंभ भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। स्वागत उद्बोधन में जिला अध्यक्ष दीपक टण्डन ने कहा कि प्रदेश महामंत्री एवं संभागीय प्रभारी राहुल कोठारी का मार्गदर्शन मिलना जिले के संगठन के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने श्री कोठारी के संगठनात्मक अनुभवों की सराहना करते हुए जिले में संचालित संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी।
बैठक को विधायक संदीप जायसवाल ने भी संबोधित किया। उन्होंने श्री कोठारी का स्वागत करते हुए कहा कि उनके अनुभव एवं संगठनात्मक दक्षता का लाभ कटनी जिले के भाजपा संगठन को निश्चित रूप से प्राप्त होगा। बैठक का संचालन जिला महामंत्री मनीषदेव मिश्रा ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री सुखदेव चौधरी ने किया।
इस अवसर पर मंच पर जिला अध्यक्ष दीपक टण्डन सोनी, विधायक संदीप जायसवाल, महापौर श्रीमती प्रीति सूरी, पूर्व विधायक श्रीमती अलका जैन, पूर्व जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, पीताम्बर टोपनानी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शशांक श्रीवास्तव एवं राजेश गर्ग सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके पूर्व भाजपा जिला कार्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मशती वर्ष के अवसर पर आयोजित छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रदेश महामंत्री राहुल कोठारी ने किया। उन्होंने अटल जी के जीवनवृत्त से जुड़े संस्मरणों को दर्शाते छायाचित्रों का अवलोकन किया और उनके प्रेरणादायी जीवन एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed