सड़कों पर सजी दुकानों से रोज ट्रैफिक जाम, यातायात पुलिस हटवाती है! पुलिस के जाते ही फिर से सड़क पर सामान रख लेते हैं दुकानदार शहर के मुख्य मार्गों पर दोनों ओर दुकानों का सामान…
सड़कों पर सजी दुकानों से रोज ट्रैफिक जाम, यातायात पुलिस हटवाती है! पुलिस के जाते ही फिर से सड़क पर सामान रख लेते हैं दुकानदार शहर के मुख्य मार्गों पर दोनों ओर दुकानों का सामान…
कटनी ॥ शहर के मुख्य मार्गों पर दोनों ओर दुकानों का सामान पसरे हाेने से आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है। सड़क पर दुकान सजाने वालों के विरुद्ध नगर पालिका के अमले द्वारा लंबे अर्से से कार्रवाई की गई है। इन सड़कों पर आना- जाना सुगम बनाने के लिए यातायात पुलिस को मशक्कत कर सड़कों को खाली करवाना पड़ रहा है। सोमवार को शहर कें मुख्य बाजार में पहुंचे यातायात पुलिस के अमले द्वारा दुकानदारों को सख्त शब्दों में हिदायत देना पड़ी कि भविष्य दुकानों का सामना सड़क पर पसरा हुआ मिला तो इसे जब्त कर लिया जाएगा। सोमवार को यातायात पुलिस ने शहर के अधिकांश क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाया। साथ ही व्यापारियों को सड़क पर अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी गई। यहां बता दें शहर में मुख्य सड़कों पर ही नहीं छोटी- छोटी गलियों में भी दुकानें सड़क पर पसरी हुई हैं। इसके बाद सड़क के दोनों ओर वाहन खड़े होते है। इसके बाद शेष बचने वाली जगह पर आवागमन करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।यातायात सूबेदार विनोद दुबे ने बताया कि शहर की सड़कों पर किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के साथ ही व्यापारियों को समझाइस दी गई है कि वे सड़क पर अतिक्रमण नहीं करें, ऐसा करने से शहर की सड़कों पर जाम लगता है जिससे लोगों को काफी परेशान होती है। यातायात पुलिस ने गजानन कॉम्पलेक्स, कारगिल चौराहा, सुभाष चौक, स्टेशन रोड से लेकर शहर के अन्य स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाकर आवागमन व्यवस्था को सुगम बनाने का प्रयास किया। सूबेदार विनेाद दुबे के अलावा सहायक उप निरीक्षक दुर्गेश तिवारी, एसबी दुबे, आरक्षक नीरज तिवारी सहित अन्य यातायात पुलिस बल शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में शामिल रहे।