अमरकंटक में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के दूसरे दिवस जमकर सभी ने बहाया पसीना ।

0

श्रवण उपाध्याय

 

नर्मदा मंदिर पास नाला (नदी) से निकाला गया कई ट्राली कीचड़ और घास ।

अमरकंटक/   नगर परिषद अमरकंटक के अनेक वार्डो के चिन्हित स्थलों पर शहडोल संभाग आयुक्त श्री बी एस जामोद महोदय जी के निर्देशानुसार और अनूपपुर जिला कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ महोदय जी के मार्गदर्शन में पवित्र नगरी को दृष्टिगत रखते हुए निकाय में स्वच्छता पखवाड़ा आयोजन नगर परिषद सीएमओ परस्ते की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया है जो की अमरकंटक के अनेक निम्नानुसार स्थलों पर सुबह 07 बजे से 09 बजे तक सभी के सहयोग से स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है लेकिन नगर परिषद के सभी कर्मचारीगणों की उपस्थिति अनिवार्य होगी । नगर पालिका के सीएमओ का शख्त निर्देश है की जो भी कर्मचारीगण स्वच्छता पखवाड़ा आयोजन में सम्मिलित नहीं होते तो उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जावेगी जिसकी जिम्मेदारी स्वयं कर्मचारिगणों की होगी ।

प्रथम दिवस नर्मदा मंदिर प्रांगण क्षेत्र से प्रमुख लोगो की उपस्थिति में शुभारंभ कर गायत्री , सावित्री संग बह रही नदी पर पुल के पास प्रथम दिवस जमा कीचड़ और घास बहुतायत मात्रा में था जिसे हटाने के लिए दूसरे दिन भी का समय लग गया । इसी जगह एक दिवस और लगेगा । स्वच्छता अभियान में लोगो की संख्या काफी बढ़ी हुई थी , सबने उस नदी से एक चैन लाइन बना कर लोगो ने स्वच्छता करने की ठान रखी थी जिसके चलते काफी ज्यादा वन्हा की गंदगी रूपी कीचड़ और जमी घास को निकाल फेंका गया । आज दूसरे दिवस स्वच्छता अभियान चला कर पुलिया पास नदी से कई ट्रैक्टर ट्राली कीचड़ और घास निकालकर फेंका गया । इस संगम नदी तट पर कल भी अभियान एक बार और चलाया जायेगा । इस अभियान में नगर के लोग भी आकर अपना श्रमदान दे रहे है । दूसरे दिवस के स्वच्छता अभियान में प्रमुख रूप से नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती पार्वती बाई उईके , नगर परिषद सीएमओ चैन सिंह परस्ते , उपयंत्री देवल सिंह बघेल , पार्षद वार्ड 14 के दिनेश द्विवेदी (सोनू) , पूर्व पार्षद बलिराम केवट , एकाउंटेंट चैन सिंह मंडलोई , राजस्व प्रभारी मनीष कुमार विश्वकर्मा , कंप्यूटर आपरेटर राजकुमार सिंह , मेघा सिंह , गणेश यादव , उमाशंकर परमार , सत्यनारायण द्विवेदी , हर नारायण पाण्डेय, उमेश मरावी , सकुर खान , राम मोंगारे , धनंजय प्रकाश मरावी , भगवान दास , शारदा प्रसाद मोंगरे , विकाश द्विवेदी , संतोष बघेल , मुकेश वर्मा , पत्रकार आदि अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed