छतरपुर पुलिस का उत्कृष्ट प्रदर्शन लगातार जारी
भोपाल/ छतरपुर। बीते दिनों मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में जिलों का समग्र मूल्यांकन जारी किया गया, जिसमें विभिन्न पैरामीटर्स में जिलों की समीक्षा करके रैंकिंग जारी की गई।
इस रैंकिंग के लिए जिलों को जनसंख्या, अपराध संख्या और क्षेत्रफल के आधार पर 3 वर्गों में विभाजित किया गया था जिसमें छतरपुर ‘ब’वर्ग श्रेणी में शामिल था।
छतरपुर पुलिस द्वारा *चिन्हित अपराधों के गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं लगातार मोनिटरिंग से 92.86% अपराधों में सजायबी हुई , जो प्रदेश स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पुलिस मुख्यालय द्वारा तय पैमाने जिनमे अपराधों पर नियंत्रण, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही , महिलाओं के विरुद्ध अपराध, एससी एसटी वर्गों के विरुद्ध अपराध , लघु अधिनियम की कार्रवाई और वारंट तामिली* के पैरामीटर्स के आधार पर भी छतरपुर पुलिस का उच्च श्रेणी का प्रदर्शन किया गया।
अवैध रेत के उत्खनन और परिवहन पर भी लगातार कार्रवाई की गई जिसमें अवैध रेत के भंडारो पर कार्रवाही में सम्पूर्ण प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया गया एवं अवैध रेत परिवहन वाले वाहनों को जप्त करने में संपूर्ण प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। ,
इस प्रकार सभी पैरामीटर्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहने के कारण ब वर्ग के जिलों में *संपूर्ण प्रदेश में छतरपुर जिले ने तृतीय स्थान प्राप्त किया*। जिस जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी एवं पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा छतरपुर पुलिस की प्रशंसा की गई।
इस उपलब्धि के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय, कलेक्टर महोदय, पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी को बधाई दी गई।