आबकारी दल की दबिश, बहोरीबंद क्षेत्र में 57 लीटर और कटनी में 9 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त, एक प्रकरण में गैरजमानतीय आपराधिक प्रकरण दर्ज कर भेजा गया जेल

0

आबकारी दल की दबिश, बहोरीबंद क्षेत्र में 57 लीटर और कटनी में 9 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त, एक प्रकरण में गैरजमानतीय आपराधिक प्रकरण दर्ज कर भेजा गया जेल

कटनी ॥  जिले में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन, विक्रय, निर्माण रोकथाम के लिये विशेष अभियान सतत् रुप से संचालित है। जिसके तहत अवैध मदिरा के व्यापार में संलिप्तों पर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन ने बताया कि अभियान के तहत बुधवार को सहायक जिला आबकारी अधिकारी ममता अहिरवार के नेतृत्व में विभागीय अमले द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की है। जिसके अनुसार आबकारी वृत्त कटनी क्रमांक 02 द्वारा आधारकाप, घटखेरवा तथा तेलियनपार में आबकारी उडनदस्ता बी टीम द्वारा 9 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं 2590 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया है। इस दौरान मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के तहत 5 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। वहीं मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट किया गया। जप्त की गई मदिरा एवं लहान की अनुमानित राशि लगभग 13 हजार 850 रूपये है। इसी प्रकार एक अन्य कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जी.पी. केवट के नेतृत्व में आबकारी दल द्वारा बहोरीबंद क्षेत्र में कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। इस दौरान आबकारी उडनदस्ता ए टीम ने बहोरीबन्द के ग्राम इमलिया मे 57 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा जप्त की है। साथ ही एक न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं (2), 49 (क) तथा 40 (ए) के तह्त एक महत्वपूर्ण गैर जमानतीय अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया है। जिसके बाद संबंधित आरोपी रजनीकांत राय को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल अभिरक्षा मे भेजा गया है। वहीं इस कार्यवाही में 2 अन्य आपराधिक प्रकरण भी मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क में अवैध शराब जप्ती पर पंजीबद्ध किये गये है। इस कार्यवाही जप्त की गई मदिरा की अनुमानित राशि लगभग 9000 रूपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed