बड़वारा क्षेत्र में विभिन्न ग्रामों में आबकारी दल की दबिश, 22 लीटर अवैध मदिरा सहित 200 किलाग्राम महुआ लाहन जप्त, 7 आरोपियों के विरुद्ध न्यायालयीन प्रकरण दर्ज
बड़वारा क्षेत्र में विभिन्न ग्रामों में आबकारी दल की दबिश, 22 लीटर अवैध मदिरा सहित 200 किलाग्राम महुआ लाहन जप्त, 7 आरोपियों के विरुद्ध न्यायालयीन प्रकरण दर्ज
कटनी – जिले में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन, विक्रय, निर्माण की रोकथाम के लिये विशेष अभियान आबकारी विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत 12 मार्च को आबकारी विभाग के दलों द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश देते हुये कार्यवाही की गई है। जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन ने बताया कि सहायक जिला आबकारी अधिकारी ममता अहिरवार के नेतृत्व में आबकारी वृत्त बड़वारा के ग्राम बहिरघटा, पिपरिया उबरा, बरही, कुआ, बरन मोहगवां, सलैया, करेला एवं ग्राम हदरहटा में आबकारी उडनदस्ता बी टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर दबिश दी गई। इस दौरान आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुये 22 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं 200 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया है। साथ ही संबंधित आरोपियों के विरुद्ध 7 न्यायालयीन प्रकरण भी मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के तहत पंजीबद्ध किये गये। मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट किया गया। जप्त की गई मदिरा एवं लहान की अनुमानित राशि लगभग 13 हजार 200 रूपये है।