अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदर्शनी सह-बिक्री का आयोजन
भोपाल – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह, महिला शिल्पकारों तथा महिला कृषक उत्पादक संगठनों के उत्पादों की प्रदर्शनी सह-बिक्री का आयोजन किया जा रहा है। हेमलता जैन रचना ने बताया कि महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला स्वयं सहायता समूह, महिला शिल्पकारों तथा महिला कृषक उत्पादक संगठनों के उत्पादों को बढ़ावा देने और उन्हें एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से नाबार्ड द्वारा प्रदर्शनी-सह-बिक्री का आयोजन दिनांक 07 से 09 मार्च 2025 तक प्रात: 11.00 बजे से सांय 08.00 बजे तक नाबार्ड के मध्य प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय, ई-5, अरेरा कॉलोनी, बिट्टन मार्केट, भोपाल स्थित परिसर में किया जायेगा। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन दिनांक 07 मार्च 2025 को दोपहर 02.30 बजे होगा। उल्लेखनीय है कि उक्त प्रदर्शनी-सह-बिक्री के आयोजन में प्रदेश के विभिन्न जिलों की महिला कारीगर अपने उत्पादों की बिक्री हेतु आ रही हैं। इस मेले में खरगोन की महेश्वर साड़ियाँ, मंडला की गोण्ड पेंटिंग, बैतुल से मिलेट के बने उत्पाद, छिंदवाड़ा पातालकोट से शहद, जबलपुर के स्टोन क्राफ्ट के अलावा मक्का, ज्वार, मिलेट कुकीज़, आँवला उत्पाद, धनिया, हल्दी के साथ अन्य मसालों इत्यादि की बिक्री की जाएगी। नाबार्ड संस्था द्वारा भोपाल वासियों से प्रदर्शनी में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर महिला कृषकों/कारीगरों का उत्साहवर्धन करने हेतु आह्वान किया गया है।