नगर परिषद बकहो में अपशिष्ट से निर्मित कलाकृतियों की लगाई गई प्रर्दशनी
आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत हुआ कार्यक्रम
शहडोल। भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन के द्वारा देश के आजादी के 75वें वर्ष को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है जिसके तहत् 27 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक समारोह आयोजित किये जा रहें है, अमृत महोत्सव की कड़ी में पांचवे दिवस 01 अक्टूबर को प्रशासक/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरेन्द्र सिंह धुर्वे एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी जयदेव दीपंकर नगर परिषद् बकहो के मार्गदर्शन में निकाय में आजादी का अमृत महोत्सव अपशिष्ट से निर्मित कलाकृतियों की प्रतियोगिता एवं झोला बैंक का प्रदर्शन किया गया, जिसमें नगरवासियों एवं ओपीएम विद्यालय छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागी सुश्री अनुराधा मिश्रा, सुश्री स्वाति कृपलानी, श्रीमती महर कृपलानी एवं सुश्री निशिका विश्नानी द्वारा अपशिष्ट से निर्मित कलाकृतियों का प्रर्दशन किया गया। समस्त प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यकम के इसी कड़ी में झोला बैंक कार्यक्रम के तहत आम जनों को झोला वितरित किया गया व पॉलिथीन प्लास्टिक उपयोग में ना लाने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम में उपयंत्री अजीत रावत, लेखापाल सचिन कचेर व नगर परिषद के कर्मचारी सहित नगर वासियों की उपस्थिति रही।