जन संपर्क विभाग व्दारा लगायी गयी प्रदर्शनी

0

उमरिया। लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व के अवसर पर सामुदायिक भवन में जिला जनसम्पर्क विभाग व्दारा छायाचित्र प्रदर्शनी लगायी गयी थी। प्रदर्शनी का शुभारंभ कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने फीता काट कर किया। छाया चित्र प्रदर्शनी में केन्द्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं, नीतियों, उपलब्धियों के साथ आगे बढ़ते मध्यप्रदेश के लिए सरकार व्दारा किये जा रहे कार्यों को प्रदर्शित किया गया था, छायाचित्र प्रदर्शनी में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के कानूनों को प्रदर्शित किया गया था। प्रदर्शनी को बढी संख्या में लोगों ने देखा एवं सराहा। प्रदर्शनी के माध्यम से मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उच्च शिक्षा में आधुनिक नवाचार, मुख्यमंत्री आपके ग्राम योजना, पीएम स्व निधि योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जल जीवन मिशन के बारे में जानकारी दी गई। इसी तरह महिला से शादी का झांसा देकर शारिरिक संबंध बनाने या पहचान छुपाकर विवाह करने पर 10 वर्ष की सजा, खत्म हुआ अंग्रेजी राज तीन मूलभूत कानूनों में हुआ क्रांतिकारी परिवर्तन, महिला सशक्तिकरण में मध्यप्रदेश पुलिस अग्रणी, पहली बार दंड के सुधारात्मक रूप से सामुदायिक सेवा का प्रावधान, अब घटना स्थल की होगी वीडियो रिकार्डिंग, मजिस्ट्रेट को 48 घंटे में भेजी जाएगी घटना स्थल की तलाशी संबंधी रिपोर्ट, 7 वर्ष या उससे अधिक कारावास के अपराध से जुड़े घटना स्थल की जांच करेंगे फॉरेंसिक एक्सपर्ट, आरोप मुक्त होने का निवेदन न्यायालय में 7 दिवस के भीतर करना, संगठित अपराध, आतंकवाद, माबलीचिंग, चौन स्नैचिंग आदि पहली बार स्पष्ट रूप से प्रावधानित, ई एफ आईआर का प्रावधान, अब घर बैठे भी दर्ज कराई जा सकती है एफ. आई. आर, अब किसी भी पुलिस थाने में दर्ज करा सकते है एफ आई आर कि जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से दी गई। प्रदर्शनी का अवलोकन सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर शिव गोविन्द मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह, पुलिस विभाग के अमले, पत्रकारों, स्कूली बच्चों, शिक्षकों, पत्रकारों, गणमान्य तथा आम नागरिकों ने भी अवलोकन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed