विशेषज्ञों ने पीएचडी कोर्स वर्क से कराया अवगत

0

          विश्वविद्यालय में ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से दी गई जानकारी

शहडोल। पंडित एस. एन.शुक्ला विश्वविद्यालय के कुलपति के कुशल मार्गदर्शन एवं कुलसचिव के नेतृत्व में पीएचडी कोर्स वर्क 2023-24 संचालित है। यह कोर्स वर्क की कक्षाएं ऑनलाइन के माध्यम से अलग-अलग 4 राज्यों के ख्याति प्राप्त विषय विशेषज्ञों के द्वारा संपन्न कराया गया तथा कोर्स वर्क के दौरान रिसर्च पेपर कैसे लिखें, शिनाप्सेस की तैयारी, थीसिस कैसे लिखते हैं आदि महत्वपूर्ण विषयों पर बनारस विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अरविंद कुमार जोशी कोर्स वर्क में जानकारी दी। इसी प्रकारसांची विश्वविद्यालय के कुल सचिव प्रोफेसर अलकेश चतुर्वेदी ने ऐतिहासिक साक्ष्य क्या है और अनुसंधान में ऐतिहासिक साक्ष्य का महत्व विषय पर अपना उद्बोधन दिए, रिसर्च कोर्स वर्क में मध्य प्रदेश निजी नियामक विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रोफेसर भरत शरण सिंह ने वैज्ञानिक शोध विषय पर अपना व्याख्यान दिए। विभिन्न विषय से संबंधित कोर्स वर्क का अध्ययन अब विभागीय स्तर पर ऑफलाइन माध्यम से संचालित है, जो
मध्य फरवरी तक किया जाना है, उक्त जानकारी कोर्स वर्क समन्वयक प्रोफेसर सुनीता वॉथरे अर्थशास्त्र विभाग द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed