किराना स्टोर द्वारा बेचा जा रहा था एक्सपायरी डेट का तेल
कोतवाली थाना छेत्र के सुभाष चौक स्थित मनोज किराना स्टोर द्वारा बेचा जा रहा था एक्सपायरी डेट का तेल
कटनी ॥ बुधवार की दोपहर में आजाद चोक के कुछ युवकों द्वारा गक्कड़ भर्ता पार्टी के लिए सुभाष चौक के मनोज किराना स्टोर से सरसो का तेल खरीदा था जिसको लेकर बो लोग कटाये घाट गए तभी भर्ते में जैसे ही तेल डाला गया तो फफूंद छोड़ दिया जिसको खाने से कुछ युवकों को उल्टियां भी हुई तभी तेल देखा तो तीन महीने एक्सपायर तेल मिला हुआ था फिर युवकों द्वारा किराना स्टोर जा कर शिकायत की तो दुकान संचालक मनोज जैन द्वारा दूसरा तेल देने की बात कहने लगे लेकिन युवकों ने शिकायत खाध विभाग को भी की खाध विभाग के अधिकारियों द्वारा मोके पर जाकर तेल की सेम्पलिंग की ओर बताया की दुकान संचालक मनोज जैन द्वारा सलोनी नाम के तेल का ब्रांड बेचा जा रहा है जिसका कोई रजिस्ट्रेशन भी नही मिला है पिछले कई सालों से मनोज किराना स्टोर द्वारा इस ब्रांड की सेलिंग की जा रही है जिसकी बिलिंग की भी जांच की जा रही है!
कुछ दिन पूर्व में भी माधव नगर में दीपक गोयल की फर्म पर खाध विभाग द्वारा कार्यबाही की गयीं थी जिससे पता चलता है कि कटनी जिले में नकली व एक्सपायरी तेल का कारोबार जमकर चल रहा है ज्यादा मुनाफा कमाने लोगो की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं !