छात्रों को शाला से निष्काषित किया जाना दंड की श्रेणी में छात्र मनन रोहरा एवं छात्रा मोनिष्का खटवानी को शाला में मिलेगा पुनः प्रवेश,जिला शिक्षा अधिकारी नें सेंटपाल हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य को लिखा पत्र
छात्रों को शाला से निष्काषित किया जाना दंड की श्रेणी में छात्र मनन रोहरा एवं छात्रा मोनिष्का खटवानी को शाला में मिलेगा पुनः प्रवेश,जिला शिक्षा अधिकारी नें सेंटपाल हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य को लिखा पत्र
कटनी ॥ जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिह ने सेंटपाल हायर सेकेण्डरी स्कूल सिविल लाईन के प्राचार्य को पत्र प्रेषित कर जांच समिति के जांच प्रतिवेदन अनुसार एवं छात्र एवं छात्रा के भविष्य को ध्यान में रखते हुए पुनः शाला में प्रवेश दते हुए जिला प्रशासन को सुचित करनें का लेख किया है। प्रेषित पत्र में छात्रों को शाला से निष्काषित किया जाना दंड की श्रेणी में आने का उल्लेख किया गया है। उल्लेखनीय है कि विगत अगस्त माह में सेंटपाल सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल के प्रबंधन पर कक्षा 11वीं के एक छात्र और एक छात्रा को मानसिक रूप से प्रताडि़त करने और दुर्व्यवहार करने के आरोप का मामतल कलेक्टर अवि प्रसाद के संज्ञान मे आनें के पश्चात मामला आने के बाद उन्होने इस पूरे प्रकरण की वस्तुस्थिति की जांच बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष और सदस्य बाल कल्याण समिति से करवाने जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह को निर्देशित किया है।