गुम मोबाइल पाकर खिले चेहरे, कटनी पुलिस ने लौटाए 151 फोन

0

गुम मोबाइल पाकर खिले चेहरे, कटनी पुलिस ने लौटाए 151 फोन

 

15 लाख रूपये गुमे मोबाइलों कों पुलिस नें
खोज कर मोबाइल स्वामियों को किये वापस

गुमे हुये मोबाइलो को पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे खिले, पुलिस अधीक्षक एवं सायबर सेल टीम को दिया धन्यवाद

पुलिस अधीक्षक के प्रयासो के फलस्वरूप कटनी पुलिस द्वारा वर्ष 2023 में कुल 151 मोबाइल कीमती करीब 15 लाख के खोजकर मोबाइल स्वामियों को किये गये वापस

कटनी । चोरी व गुम हुए 151 मोबाइल फोन को पुलिस टीम ने बरामद कर लिया। कटनी पुलिस ने 151 मोबाइल को उनके मालिकों को सौंप दिया। मोबाइल मिलने से लोगों में काफी खुशी देखी गई। मोबाइल मिलते ही लोगों ने कटनी पुलिस को धन्यवाद भी बोला। पुलिस और सायबर के विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस की सयुक्त करवाई द्वारा 151 गुम मोबाइल अलग-अलग जगहों से बरामद किया गया। विशेष अभियान के तहत लोगों के खोए मोबाइल लौटाए। जिसे पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। अभियान के अंतर्गत 151 से अधिक मोबाइल फोन बरामद हुए थे। कार्यक्रम में उपस्थित मोबाइल स्वामियों को मोबाइल वापस कर दिया। बताया जा रहा है कि बरामद सम्पत्ति की कीमत लगभग 15 लाख रूपये है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा जिले की सायबर सेल टीम को कार्यालय में प्राप्त आवेदनों के आधार पर गुम मोबाइलों को खोजे जाने हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस सायबर सेल टीम द्वारा गुमे हुये मोबाइलों के बारे में जानकारी एकत्रित की गई। प्राप्त जानकारी के आधार पर सायबर सेल टीम द्वारा संबंधित थानों को जानकारी साझा करते हुये थानो में पदस्थ पुलिस अधि0/ कर्मचारियों की मदद से गुमे हुये कुल 151 मोबाइल कीमती करीबन 15 लाख रूपये के खोजने में सफलता प्राप्त की है। खोजे गये मोबाइल पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर गांधी जयंती के पुण्य दिवस के उपलक्ष्य पर पुलिस अधीक्षक , अतिरिक पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक व सायबर सेल टीम द्वारा संबंधित मोबाइल स्वामियों को वितरित किये गए। पूर्व में भी कटनी पुलिस द्वारा गुमे हुये मोबाइलो को खोजकर मोबाइल स्वामियों को वितरित किये जा चुके हैं। कटनी पुलिस द्वारा गुम हुये मोबाइलो में से इस वर्ष कुल 151 मोबाइल कीमती करीबन 15 लाख रूपये के खोजे गये है। गुमे हुये मोबाइलों को खोजने में पुलिस सायबर सेल टीम, उप निरीक्षक उदयभान मिश्रा, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक प्रशांत विश्वकर्मा, आरक्षक अजय शंकर, आरक्षक अमित श्रीपाल, आरक्षक सत्येंद्र राजपूत, आरक्षक शुभम गौतम, आरक्षक चंदन प्रजापति एवं कटनी जिले के थानों में पदस्थ पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed